कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में टॉफी खाने से चार बच्चों की मौत हो गई। चार बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस अफसर और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
यह मामला कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा उर्फ़ दिलीपनगर गांव के सिंसई लठउर टोला का है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार सुबह करीब 07 बजे दो परिवार के चार बच्चों मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि चारों बच्चों ने घर के बाहर फेंके गए टॉफी को खाया था। मरने वालों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल है। वहीं, इस घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।
फॉरेंसिक विभाग की टीम ने टॉफी के रैपर कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं, इस घटना का प्रदेश के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं।