- 7 नवंबर को आवाज का सैंपल देने के लिए बुलाया दिल्ली मुख्यालय
देहरादून। टाइगर सफारी मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रहे पूर्व काबीना मंत्री डॉ हरक सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 2016 के स्टिंग मामले को भले ही डा. हरक सिंह वापस लेकर रफा दफा करना चाहते हों लेकिन क्योंकि मामला सीबीआई के पास है, उन्हें सफलता मिलती नहीं दिख रही है। आज सीबीआई ने उन्हें नोटिस भेजते हुए 7 नवंबर को नई दिल्ली सीबीआई मुख्यालय में अपना वॉइस सैंपल देने को कहा है।
उल्लेखनीय है कि 2016 के इस स्टिंग केस ने राजनीति में भूचाल ला दिया था। कांग्रेस छोड़कर भाजपा के साथ जाने वाले डॉ. हरक सिंह ने खुद इस मामले में हाईकोर्ट में केस दर्ज कराया था लेकिन अब वह फिर कांग्रेस का हिस्सा है। कांग्रेस में वापसी से पूर्व ही उन्होंने अपने द्वारा दायर केस को वापस लेने की बात करते हुए हाईकोर्ट में अर्जी दी थी। उनका कहना था कि केस वापस लेने पर इस मामले की आगे की जांच की कोई जरूरत नहीं है। लेकिन मामला सीबीआई के पास है और जांच जारी है। इसमें मदन बिष्ट उमेश शर्मा सहित चार लोगों के नाम है। बाकी किसी को सीबीआई ने नोटिस दिया है या नहीं इसकी तो जानकारी अभी नहीं है लेकिन डा. हरक द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उन्हें आज ही यह नोटिस मिला है।
डा. हरक सिंह का कहना है कि आज सीबीआई का एक आदमी उनके आवास पर आया जो नोटिस दे गया है उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली सीबीआई हेड ऑफिस से उनके पास फोन आया है कि 7 नवंबर को अपना वॉइस (आवाज) का सैंपल देने के लिए मुख्यालय में उपस्थित हो। उनका कहना है कि हालांकि मैंने उन्हें कहा है कि मुझे अभी डेंगू हो गया था और मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है व नवंबर में पार्टी द्वारा उनके चुनावी कार्यक्रम भी लगाए हुए हैं उन्होंने कहा कि आगे देखते हैं कि क्या होगा।
उल्लेखनीय है कि हरक सिंह 2024 के चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं लेकिन जंगल सफारी घोटाले व स्टिंग मामले की सीबीआई जांच उनकी राह में बड़ी मुश्किल बनकर सामने खड़ी है। 2016 में हुए दल बदल के बाद से लेकर अब तक उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है जो कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।