- केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण भी उत्तराखंड पहुंची धामों की करेगी यात्रा
देहरादून। अपने उत्तराखंड दौरे पर आये उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज दूसरे दिन केदार धाम और बद्रीनाथ धाम गए, जहां उन्होंने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और केदार बाबा तथा बद्री नारायण के दर्शन किए। इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह भी उनके साथ रहे। धामों में उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी का भव्य स्वागत बद्री—केदार समिति के तीर्थ पुरोहितों द्वारा किया गया।
केदार बाबा और बद्री विशाल के दर्शन कर उपराष्ट्रपति ने कहा कि उत्तराखंड का नैसर्गिक सुंदरता अद्भुत है यहां अध्यात्म की अनूठी अनुभूति उन्हें हुई है। उन्होंने कहा कि यहां आकर वह स्वयं को धन्य महसूस कर रहे हैं। दोनों धामों के दर्शन कर वह 2 बजे के आसपास दून लौट आए। यहां आज शाम उनका फॉरेस्ट विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लेने का भी कार्यक्रम है उपराष्ट्रपति आज शाम ही दिल्ली वापस लौट जाएंगे।
उधर उत्तराखंड मौसम में आए बदलाव के साथ वीवीआईपी और वीआईपी हस्तियों के दौरे का अविराम सिलसिला जारी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी आज अपने तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ गई हैं उनके सभी धामों की यात्रा पर जाने का कार्यक्रम है।