पौड़ी। सड़क दुर्घटना में देर रात एक कार के नदी में गिर जाने से जहंा एक व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं दो लोग घायल हुए है। कार में पंाच लोग सवार थे जिनमें से दो लापता बताये जा रहे है। जिनकी तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात थाना कोटद्वार पुलिस को सूचना मिली कि एक सेंट्रो कार लाल पुल से थोड़ा ऊपर दुगड्डा के बीच में नदी में गिर गई है, जिसमें 5 लोग सवार हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर मय उपकरण लेकर पहुंचा गया। एसडीआरएफ व पुलिस टीम द्वारा चलाये गये रेस्क्यू अभियान के चलते नदी में से एक व्यक्ति गुलशेर को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहंा उसका उपचार जारी है। साथ ही कार में सवार एक अन्य व्यक्ति जो बीच नदी में फंसा था को मध्य रात्रि में सकुशल रेस्क्यू किया गया। अन्य 3 व्यक्तियों में से एक का शव आज सुबह नदी से बरामद हुआ। अन्य दो लोगों की तलाश में सर्च अभियान लगातार चल रहा है। घायलों के नाम गुलशेर (31) पुत्र अनवर, निवासी ग्राम बसेड़ा, थाना किरतपुर जनपद बिजनौर, मुशर्रफ पुत्र राजवअली निवासी मेनन सादात थाना कीरतपुर बिजनौर है। जबकि मृतक व्यक्ति का नाम इशरार पुत्र सुके निवासी ग्राम बनेड़ा बिजनौर बताया जा रहा है। वहीं लापता हुए लोगाें में सीम पुत्र यामीन निवासी ग्राम बसेड़ा थाना किरतपुर जनपद बिजनौर व शहाबुद्दीन निवासी मेमन बनेड़ा बिजनौर शामिल है।