नहर में गिरी कार, तीन बच्चों सहित पांच की मौत

0
199

उधमसिंहनगर। सड़क दुर्घटना में देर रात एक कार के शारदा नहर में गिर जाने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से सभी शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। पांच लोगों के मरने की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार बीती देर शाम खटीमा के लोहिया हेड पावर चैनल के करीब शारदा नहर में एक इनोवा कार अनियंत्रित होकर जा गिरी। दुर्घटना में कार चालक सहित 5 लोगों की मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना का शिकार होने वालों में एक महिला का नाम द्रोपति है जो लोहियाहेड पावर हाउस में नौकरी किया करती थी। देर शाम द्रोपति अपने भाई मोहन चंद के घर अंजनिया से शारदा नहर के रास्ते वापस लौट रही थी। मृतका के घर न पहुंचने पर उसके भाई ने जब फोन किया, तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। जिसके बाद मृतका के भाई मोहन चंद ने अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर उनकी खोजबीन शुरू की। जिस पर उसे कार लोहियाहेड हेड पावर चैनल के पास शारदा नहर में गिरी हुई दिखी। जिसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके उपरांत पुलिस टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से कार से सभी पांचों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन पुलिस द्वारा कार से 5 लोगों को बाहर निकाले जाने पर उनकी मौत हो चुकी थी। जिन्हे पोस्टामार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मृतकों के नाम द्रोपति देवी पत्नी स्व. देवेन्द्र निवासी लोहिया हेड पावर हाउस कॉलोनी, ज्योति पुत्री स्व.देवेंद्र,मोहन सिंह धामीे (कार चालक) निवासी खटीमा, दीपिका पुत्री मोहन चंद व सोनू पुत्र मोहन चंद,निवासी अंजनिया चकरपुर खटीमा बताये जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here