मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने पूछे 9 सवाल !

0
72


नई दिल्ली। केंद्र की सत्ता में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार से 9 सवाल पूछे हैं। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक बुकलेट जारी कर कहा, हमारी पार्टी पीएम मोदी से नौ सवाल पूछ रही है, हम जानना चाहते हैं कि पीएम मोदी इन सवालों के जवाब देने को लेकर अपनी चुप्पी कब तोड़ेंगे। इस मौके पर जयराम रमेश ने नौ साल नौ सवाल नाम की एक बुकलेट जारी की और कहा, ये वही सवाल हैं जिसको भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने लगातार सवाल पूछे हैं। बुकलेट के माधयम से पूछा है कि 1. ऐसा क्यों है कि देश में मंहगाई और बेरोजगारी आसमान छू रही है? सार्वजनिक संपत्ति आप अपने मित्रों को क्यों बेच रहे हैं? 2. किसानों की आय दुगनी क्यों नहीं हुई? किसानों के लिए एमएसपी कानून क्यों नहीं बना? 3. अदानी को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई में जमा आम लोगों का पैसा क्यों लगाया गया है? अदानी की कंपनी में 20 हजार करोड़ रुपया किसका है? पीएम जवाब क्यों नहीं देते? 4. चीन को लाल आंख दिखाने की बात करने वाले पीएम ने चीन को क्लीन चिट क्यों दी जबकि वो हमारी जमीन पर कब्जा कर बैठा है? 5. पीएम बताएं कि चुनावी फायदे के लिए बंटवारे की राजनीति का उपयोग किया जा रहा है और समाज में डर का माहौल बनाया जा रहा है? 6. पीएम महिला, दलित, अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार पर चुप क्यों रहते हैं? पीएम जातीय जनगणना की मांग पर चुप क्यों हैं? 7. संवैधानिक और लोकतांत्रिक संस्थाओं को क्यों कमजोर किया जा रहा है? विपक्षी नेताओं को और सरकारों को निशाना क्यों बनाया जा रहा है? 8. मनरेगा जैसी योजना को क्यों कमजोर किया जा रहा है? 9. कोरोना में कुप्रबंधन के कारण जिन 40 लाख लोगों की जान गई उनके परिवार को न्याय क्यों नहीं मिला?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here