कार गहरी खाई में गिरी, महिला फार्मासिस्ट की मौत

0
378

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर आज सुबह एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें सवार एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कार में महिला अकेली ही थी तथा वह खुद ही गाड़ी चला रही थी। मृतक महिला की पहचान श्रीनगर निवासी कुसुम लता के रूप में हुई है जो अगस्तमुनि में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 9ः45 बजे यह हादसा उस समय हुआ जब कुसुम लता श्रीनगर से अपने कार्यस्थल अगस्तमुनि जा रही थी। उनकी कार जब भटवाड़ी सैंण के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों द्वारा इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस तथा एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद खाई में उतरकर देखा तो उन्हें गाड़ी में अकेली महिला ही मिली। जिसे किसी तरह बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया था। महिला की तत्काल ही पहचान हो जाने के कारण इसकी सूचना उनके परिजनों व कार्यस्थल पर दे दी गई है।
कुसुम लता अगस्तमुनि में फार्मासिस्ट के पद पर कार्य थी तथा श्रीनगर की रहने वाली थी वह अपनी कार से आज जब ड्यूटी जा रही थी तो रास्ते में यह हादसा हो गया हादसे का कारण कार की अधिक गति बताया जा रहा है पुलिस मामले की जांच में जुटी है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here