सड़क पर खड़े ट्रक से टकरायी कार, चार की मौत एक घायल

0
492

हरिद्वार। सड़क हादसे में देर रात एक खड़े ट्रक पर कार के टकरा जाने से जहंा तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दो गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतको के शवों कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहंा एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
हादसा बहादराबाद थाना क्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास घटित हुआ है। जानकारी के अनुसार बीती देर रात हरियाणा से पांच युवक हरिद्वार घूमने आ रहे थे। इस दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं, कार में बैठे केयर सिंह (35) पुत्र दिलीप सिंह, आदित्य (38) पुत्र हवा सिंह, मनीष (36) पुत्र बलवान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने दो घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहंंा प्रकाश (40) पुत्र रघुवीर को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल का नाम महिपाल पुत्र गयासिराम उम्र 40 वर्ष निवासीगण ग्राम लिसाडी थाना सदर जिला रेवाडी हरियाणा बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार इस सड़क दुर्घटना के समय चालक अपना ट्रक हाइवे के किनारे खड़ा कर पेशाब करने गया था। पुलिस की पड़ताल में ट्रक चालक का नाम फजलुर्रहमान पुत्र लतीफुर्रहमान निवासी ग्राम पढेड थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर सामने आया है। वह भगवानपुर से 800 सीमेन्ट के बैग भरकर ढालवाला में अम्बुजा सीमेन्ट के गोदाम ऋषिकेश जा रहा था। वह रास्ते में पेशाब करने लिये रुका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here