नए साल में देश में सबसे ज्यादा बुकिंग देहरादून में

0
356

नई दिल्ली। ओयो रूम्स के फाउंडर और ग्रुप के सीईओ रितेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर हिल स्टेशन से जुड़ी एक खास जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया कि इस बार ओयो पर सबसे ज्यादा बुकिंग किस हिल स्टेशन के लिए हुई है। ओयो फाउंडर की तरफ से एक खास बात यह बताई गई कि आमतौर पर जो हिल स्टेशन कम पॉपुलर हैं, उनकी बुकिंग में इजाफा देखा गया है। नए साल का स्वागत करने के लिए लोगों ने इन हिल स्टेशन को अपना पसंद बनाया है।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर रितेश अग्रवाल ने बताया कि देहरादून और श्रीनगर सबसे ज्यादा बुक किए जाने वाले स्टेशन हैं, जिसमें श्रीनगर अब 365 दिन का डेस्टिनेशन बन गया है। मगर कुछ हिल स्टेशन जरूर छुपे रुस्तम निकले।
ओ यो के मुताबिक, कर्नाटक के कूर्ग में होटल रूम बुक करने वालों की संख्या में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। नए साल के दौरान कूर्ग में 28 गुना ज्यादा बुकिंग रिकॉर्ड की गई हैं. दूसरे नंबर पर मसूरी है, जिसने 10 गुना बुकिंग दर्ज की है। इस तरह देखा जाए तो जिन दो हिल स्टेशन की बुकिंग में सबसे ज्यादा उछाल आया है, वो कूर्ग और मसूरी हैं।
रितेश ने एक अलग पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि शिरडी के लिए बुकिंग में 940 फीसदी की ग्रोथ हुई है। नए साल पर अजमेर की बुकिंग में 761 फीसदी इजाफा हुआ है। आध्यात्मिक स्थलों में 12,841 बुकिंग के साथ वाराणसी ने टॉप किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here