हंगामे व वॉक आउट के साथ बजट सत्र शुरू

0
231

  • अभिभाषण के दौरान सदन में हंगामा
  • सीएम धामी ने विपक्ष को दी नसीहत
  • प्रदर्शन कर रहे विधायकों को पुलिस ने उठाया

देहरादून। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ आज उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है। विपक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भारी हंगामा किया जिसे लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक—झोंक हुई तथा विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया। वहीं सदन के बाहर सशक्त भू कानून के मुद्दे पर विपक्ष के विधायक और कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया गया।
आज सुबह जैसे ही 11 बजे बजट सत्र की शुरुआत हुई और राज्यपाल गुरूमीत सिंह द्वारा अपना अभिभाषण पढ़ना शुरू किया गया तो विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियाें का ब्यौरा देते हुए कहा कि राज्य सरकार निरंतर राज्य के विकास के लिए कार्य कर रही है जिसके परिणाम स्वरुप सभी क्षेत्रों में राज्य का तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा बिना पक्षपात और भेदभाव के सभी धर्म, संप्रदाय और क्षेत्र के लिए काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा राज्य में जो यूसीसी कानून लागू किया गया है वह सभी के लिए समान अधिकारों की पैरोकारी करता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है कि उत्तराखंड देश का यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन चुका है।
राज्यपाल द्वारा जब सरकार की उपलब्धियाें का ब्यौरा दिया जा रहा था तब सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा मेज थपथपाकर स्वागत किया जा रहा था वहीं विपक्ष भी इस दौरान अभिभाषण के कई तथ्यों पर आपत्ति जाता रहा था। इस हंगामे के बीच राज्यपाल अपना अभिभाषण पढ़ते रहे तथा संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। हंगामा इतना बढ़ गया कि विपक्ष ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी। स्पीकर ऋतु खंडूरी ने रोकने का प्रयास किया तो विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर दिया। अभिभाषण के बाद स्पीकर द्वारा सदन की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
उधर नेता विपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता पक्ष ही सदन की कार्यवाही नहीं चलने देना चाहता है। विपक्ष कतई भी यह नहीं चाहता है कि सदन की कार्रवाई न चले। उन्होंने कहा कि हम सदन की कार्य अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं लेकिन सत्ता में बैठे लोग ही विपक्ष के सवालों से बचना चाहते हैं उनका उद्देश्य सिर्फ बजट पारित कराना और संसदीय कार्य निपटाना रहा है।
उधर राज्य में सशक्त भू कानून की मांग को लेकर सदन के बाहर धरने पर बैठे विधायक भीमलाल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सिर्फ कानून लाने का झांसा दे रही है। जनता को गुमराह कर रही है। धरना प्रदर्शन कर रहे भीमलाल आर्य को पुलिस धरने से उठाकर ले गई। नेता विपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि हम सार्थक मुद्दों पर सरकार से सवाल करना चाहते हैं लेकिन सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं देना चाहती। ऐसे में सदन की कार्यवाही कैसे चल सकती है। उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी विपक्ष को शांतिपूर्ण ढंग से सदन की कार्यवाही चलने देने की नसीहत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here