भाजपा विधायक और कार्यकर्ता के बीच हुई भिड़त

0
508

देहरादून । अनुशासित पार्टी का दम भरने वाली भाजपा के विधायक और कार्यकर्ताओं की भिड़ंत से सारी मर्यादाएं तार तार हो गई। प्रचंड बहुमत वाली सरकार के विधायक और कार्यकर्ता एक दूसरे पर इस तरह आरोप लगा रहे थे मानो एक दूसरे के दुश्मन हों। आश्चर्य की बात तो यह है कि यह हंगामा उस कार्यक्रम में हुआ कुछ ही देर में मुख्यमंत्री को पहुंचना था। जबकि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत कार्यक्रम में मौजूद थे। देहरादून के रायपुर में डिग्री कॉलेज के भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को पहुंचना था। उनके पहुंचने से चंद मिनट पहले रायपुर से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ अपने ही कार्यकर्ताओं पर बरस पडे। इस दौरान उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत के सामने काऊ का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया, और उन्होंने कार्यक्रम को छोड़ने तक की चेतावनी तक दे दी। भाजपा विधायक जिस कार्यकर्ता से उलझे वह जिला पंचायत के सदस्य हैं और पार्टी में 15 से 20 सालों के लिए काम कर रहे हैं। जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह का कहना है कि विधायक जिस तरीके से अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं उससे कार्यकर्ताओं का मनोबल भी गिर रहा है। उच्च शिक्षा विभाग के कार्यक्रम को विधायक अपना निजी कार्यक्रम तक बता रहे थे। डा. धन सिंह रावत से उमेश शर्मा काऊ शिकायत करते हुए नजर आए कि यह मुझे अपना विधायक नहीं मानते हैं और इस क्षेत्र में जो भी पोस्टर लगते हैं उनको यह फाड़ देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here