पुलिस के सामने भाजपा नेता के बेटे की हत्या, हड़कंप

0
660

गुजरात। वडोदरा में समुदाय विशेष के युवक द्वारा सरेआम एक भाजपा नेता के बेटे की हत्या कर दी गयी है। हैरानी कि बात यह है कि पूरी वारदात पुलिस के सामने हुई, जिससे कानून—व्यवस्था पर सवाल उठने के साथ ही क्षेत्र में तनाव फैल गया है।
जानकारी के अनुुसार वडोदरा के नागरवाड़ा सरकारी स्कूल के पास पैसे की उगाही को लेकर 2 युवकों पर हमला हुआ। हमले में घायल युवकों को एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूर्व भाजपा पार्षद रमेश राजा परमार अपने बेटे तपन के साथ घायल युवकों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पुलिस हमलावर बाबर पठान को गिरफ्तार कर अस्पताल में मेडिकल के लिए लेकर आई। जिसका भाजपा नेता के बेटे तपन से आमना—सामना हो गया और पुलिस के सामने दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान पुलिस बीच—बचाव करती नजर आई और बाबर पठान ने चाकू से तपन पर हमला कर दिया। हमले में तपन गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान तपन ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here