उधमसिंहनगर। बिजनौर से उधमसिंहनगर में तस्करी कर लाई जा रही लाखों रूपये की नशीली गोलियों के साथ पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम थाना कुंडा पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कोई नशा तस्कर नशीले पदार्थो की डिलीवरी हेतू आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को के वी आर हास्पिटल के समीप बाइक सवार एक संदिग्ध आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो वह बाइक मोड़कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 9072 नशीली गोलियंा बरामद की। पूछताछ में उसने अपना नाम मो. आसिफ पुत्र मौ. उमर निवासी बिजनौर बताया। बताया कि वह अधिक लाभ कमाने के लालच के कारण इन गोलियों को जनपद— बिजनौर से नशेड़ियों को काशीपुर में बेचने के लिए लाया था। बरामद नशे की गोलियों की कीमत करीब 1,70,000 रूपये बतायी जा रही है। पुलिस ने उसे सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।