बाबर आजम पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ करेंगे शादी!

0
557


नई दिल्ली। हानिया आमिर ये नाम आपने भले ही हिंदुस्तान में ज्यादा न सुना हो,लेकिन सरहद पार इस नाम की धूम मची हुई है। इंटरनेट सेंंसेशन से एक्ट्रेस बनी ये हसीना पाकिस्तानी इंडस्ट्री का हिस्सा बन चुकी हैं, लेकिन इन दिनों हानिया आमिर किसी और वजह को लेकर चर्चा में बनी हुई है।वर्ल्ड कप के बीच हानिया आमिर के कुछ फैंस ने ये अफवाह फैला दी है कि वह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को डेट कर रही हैं।
हालांकि हानिया और बाबर दोनों इन अफवाहों पर खामोश बने हुए हैं। बता दें कि ये अफवाहें बेवजह नहीं है। पिछले दिनों दोनों का एक इंटरव्यू वायरल हुआ था। जिसमें बाबर आजम और हानिया आमिर दोनों एक-दूसरे की तारीफों के पुल बांधते हुए नजर आ रहे थे। हालांकि ये तारीफ सिर्फ इस तरह थी कि एक पब्लिक फिगर दूसरे सेलिब्रेटी को एडमायर कर रहा हो। इस बीच वर्ल्ड कप के दौरान एक फैन एडिट लिंक वायरल हुई जिसमें दोनों को एक दूसरे से लिंक बताया गया है और उनके डेट करने की भी गुजारिश की गई। इसके लिए पाकिस्तानी फैंस ने हानिया और बाबर के इंटरव्यू के एक क्लिप का इस्तेमाल किया। जिसमें हानिया आमिर बाबर आजम को खुद से ज्यादा क्यूट बता रही हैं और बाबर आजम हानिया के साथ फिल्म में काम करने की ख्वाहिश जाहिर कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here