रिलायंस ज्वैलरी शोरूम डकैती प्रकरणः बिहार से दो बदमाशों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दून पुलिस रवाना

0
89

देहरादून। रिलांयस ज्वैलरी शोरूम में करोडों की डकैती प्रकरण में दून पुलिस ने दो बदमाशों को बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दून के लिए रवाना हो गयी है।
उल्लेखनीय है कि नौ नवम्बर को सुबह साढे दस बजे हथियारबंद बदमाशों ने राजपुर रोड पर स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम पर धावा बोलकर वहां पर कर्मचारियों को बंधक बनाकर वहां से करोडों रूपये के सोने, चांदी हीरे के जेवरात लूट लिये थे। जिसके बाद बदमाश आराम से वहां से फरार हो गये। घटना का पता चलते ही पुलिस विभाग में हडकम्प मच गया और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के पश्चात कई टीमें गठित कर बिहार, पंजाब, हरियाणा सहित कई प्रदेशों में दबिश दी लेकिन बदमाशों का कुछ पता नही चल सका। घटना के आठ दिन बाद पुलिस के हाथ में बिहार में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिन्होंने अपने नाम अमृत कुमार व विशाल कुमार बताये तथा दोनों ने घटना में शामिल होने की बात कबूल की। पुलिस ने दोनों को बिहार की हाजीपुर कोर्ट में पेश किया जहां से पुलिस द्वारा उनको ट्रांजिट रिमांड लिया गया। दून पुलिस द्वारा दोनों बदमाशों को ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा रहा है। जहां उनका पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर उनसे घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here