दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी आतिशी

0
165
  • केजरीवाल के प्रस्ताव को आप विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकारा

नई दिल्ली । दिल्ली को अगला मुख्यमंत्री मिल गया है। लंबे कयास के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा। केजरीवाल के प्रस्ताव पर सभी विधायकों ने खड़े होकर इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। आतिशी आप दिल्ली विधायक दल की नेता चुनी गई हैं। केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सभी को चौंका दिया और अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि वह 2 दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। साथ ही यह भी कहा कि न सिर्फ वह बल्कि मनीष सिसोदिया भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। इसके बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में कयासों का दौर शुरू हो गया। इससे पहले केजरीवाल के आज मंगलवार को इस्तीफा देने की संभावना के बीच आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक साढ़े 11 बजे बुलाई, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की गई। आज ही केजरीवाल शाम साढ़े चार बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और इसी दौरान उनके इस्तीफा सौंपने की संभावना है। आप की ओर से जानकारी दी गई दिल्ली विधानसभा का सत्र अगले हफ्ते 26-27 सितंबर को बुलाया जाएगा। इससे पहले पार्टी से जुड़े एक पदाधिकारी ने कहा, “पार्टी के विधायक दल की बैठक के बाद आज दोपहर 12 बजे नए सीएम के नाम की घोषणा की जाएगी।” अरविंद केजरीवाल ने 2 दिन पहले रविवार को सीएम पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले का ऐलान किया था कि वह अब सीएम की कुर्सी पर तब बैठेंगे जब जनता उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here