एआरटीओ ने दरोगा से की मारपीट, डीएम ने दिये जांच के आदेश

0
160

हरिद्वार। उत्तराखण्ड में सरकारी अधिकारियों की कितनी धींगामुस्ती चल रही है इसकी बानगी एक बार फिर जिला हरिद्वार में सामने आयी है। यहंा एक एआरटीओ ने किसी बात से नाराज होकर दरोगा से मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला। सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो वायरल होने पर जिलाधिकारी द्वारा इस प्रकरण की जांच के आदेश दे दिये गये है।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार में तैनात एआरटीओ रत्नाकर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रत्नाकर सिंह विभाग के ही एक दारोगा को पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं दारोगा मुकेश वर्मा जो राज्य आंदोलनकारी बताए जा रहे हैं उनके द्वारा सयंम बरता गया है। हालांकि मारपीट का क्या कारण था यह अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन फिलहाल समझौते के प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या ऐसा करना उचित है ऐसा दारोगा ने क्या कह अथवा कर दिया जिससे साहब अपना आपा खो बैठे और मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जारी होने पर मामले पर संज्ञान लेते हुए डीएम धीराज गर्ब्याल द्वारा घटना की जांच कराने के निर्देश दिये गये है। वहीं इस प्रकरण में दारोगा मुकेश वर्मा का कहना है कि अभी अधिकारियों के सामने बातचीत चल रही है। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि क्या उत्तराखण्ड जैसे छोटे राज्य में अधिकारी इतने बेलगाम हो गये है कि वह अब विभागीय कर्मचारियों पर भी अपनी हनक दिखाने से पीछे नहीं हट रहे है। क्योंकि अभी बीते दिनों एक और वीडियों सोशल मीडिया में जारी हो चुका है जिसमें एक सीओ स्तर का अधिकारी एक कोतवाल से ही कोतवाली में सारे पुलिस कर्मियों के सामने दण्ड बैठक लगवा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here