मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लगातार मिल रही धमकियों से खान परिवार बहुत परेशान हैं। सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। घर के नजदीक आने- जाने वालों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। इसी बीच भजन सम्राट अनूप जलोटा का एक बयान चर्चा में आ गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सलमान को माफी मांग लेनी चाहिए। जैसा कि बिश्नोई समाज काफी समय से मांग कर रहा है। अनूप जलोटा ने आगे कहा, ‘सलमान को जाना चाहिए और फिर सुरक्षित जीवन जीना चाहिए। यह समय मामले को उलझाने का नहीं है। उसने मारा हो या नहीं, सलमान को माफी मांगनी चाहिए। झगड़े में फंसने से किसी को कुछ हासिल नहीं होगा। अनूप जलोटा ने कहा, ‘मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि यह समय यह सोचने का नहीं है कि किसने हत्या की और किसने नहीं। अब इस विवाद को सुलझाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा सलमान ने वाकई काले हिरण को मारा है या नहीं। ‘मेरी सलमान से एक छोटी सी गुजारिश है कि उन्हें मंदिर जाकर अपनी और अपने परिवार और करीबी दोस्तों की सुरक्षा के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए। मुझे यकीन है कि वह अपनी माफ़ी स्वीकार कर लेंगे।