हरिद्वार। गौवंश तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को पुलिस ने कल देर शाम एक गौंवश व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम थाना भगवानपुर पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में एक गौंवश तस्कर गौवंश की तस्करी हेतू आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को तेज्जुपूर रोड़ पर एक संदिग्धवाहन (छोटा हाथी) आता हुआ दिखायी दिया। जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक अपने वाहन को तेजी से आगे बढाने लगा शक होने पर पुलिस द्वारा उक्त वाहन को पकड़ कर थाने लाया गया। जहंा पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम सईद पुत्र हमीद निवासी बिलासपुर थाना देवबन्द जिला सहारनपुर बताया। बताया कि वाहन में एक जिन्दा गाय गौकशी के लिये ले जायी जा रही थी। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। बहरहाल पुलिस ने उसे सम्बन्धित धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।