बाघिन का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटा वन प्रशासन

0
130

नैनीताल। रामनगर के कोसी रेंज रिंगोड़ा क्षेत्र में आज सुबह एक बाघिन का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंच कर वन विभाग द्वारा बाघिन का शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।
डीएफओ रामनगर वन प्रभाग दीगांत नायक ने बताया कि आज सुबह रिंगोड़ा क्षेत्र में एक बाघिन का शव मिला है। जिसकी उम्र आठ से दस वर्ष बतायी जा रही है। जिसके पोस्टमार्टम दो डाक्टरों से कराया जा रहा है। जिसका डीएनए सैंपल हैदराबाद भेजा जा रहा है। उन्होने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण उसकी बढ़ती उम्र ही माना जा रहा है। जबकि मौत के असल कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा।
बता दें कि इन दिनों उत्तराखण्ड में बाघों व गुलदारों के साथ मानव संघर्ष अपने चरम पर है। ऐेसे में किसी बाघिन का शव मिलना संदिग्ध परिस्थितियों की ओर भी इशारा कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here