बागेश्वर में श्रावणी मेले का किया उद्घाटन
बागेश्वर। आज अल्मोड़ा दौरे पर बागेश्वर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां आयोजित होने वाले पौराणिक श्रावणी मेले का विधिवत पूजा पाठ के साथ उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरेला पर्व हमें अपनी प्रकृति के साथ सानिध्य बनाए रखने का संदेश देता है। प्रकृति से हमें जीवन मिलता है इसलिए प्रकृति के संरक्षण की अपनी जिम्मेवारी को भी हम सभी को समझने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है वह उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार का कामकाज जनता की सेवा करना है जनता की समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने सचिवालय से लेकर ब्लॉक और तहसील तथा जिला स्तर तक सप्ताह में 1 दिन अधिकारियों के लिए जनता की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए रखा है।
उन्होने कहा कि संकल्प, सरलीकरण और समाधान उनकी सरकार का मूल मंत्र है। अधिकारी किसी भी समस्या से जुड़ी फाइल को यह कहकर कि यह नहीं हो सकता, निस्तारण नहीं कर सकते। समस्या का सरल निस्तारण क्या है? वह किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में अब एक नई कार्य संस्कृति विकसित की है, काम फाइलों में नहीं धरातल पर दिखना चाहिए। ट्टसबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास’ भाजपा की संस्कृति है समाज के अंतिम छोर वाले व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। कोई पीछे न रहे सब साथ मिलकर आगे बढ़े, उनका और उनकी सरकार का यही प्रयास है। इस दौरान काबीना मंत्री सुबोध उनियाल भी उनके साथ थे।