- शनिदान मांगने की आड़ में घरो व दुकानों की करते है रेकी
हरिद्वार। बंद घरों व दुकानों में चोरी की योजना बनाते हुए सपेरा गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण व फरार होने के लिए जंगल में छुपाई गयी दो बाइक भी बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना झबरेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम अकबरपुर के पास स्थित आम के बगीचे में सपेरा गैंग के कुछ सदस्य रूके हुए है जो जनपद में किसी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल बताये गये स्थान की घेराबंदी कर सपेरा गैंग के 4 शातिर चोरो को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम पपीशनाथ पुत्र चमनलाल, केशूनाथ पुत्र चरणनाथ, अतिशनाथ पुत्र चमननाथ व गंभीरनाथ पुत्र मितवानाथ निवासी निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला देहरादून बताया। बताया कि वह क्षेत्र मेें चोरी की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से आये थे। आरोपियों के कब्जे से खेतों में छिपाई गयी 2 मोटर साइकिल व चोरी करने के उद्देश्य से अपने पास रखे गए उपकरण (प्लास, पेंचकस, लोहे की रॅाड, हथौडा आदि) बरामद किए गए है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।