पटियाला हिंसा का मामला
पटियाला। बीते कल पटियाला में हुई हिंसक झड़पों के बाद पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान एक्शन में आ गए हैं आज सुबह उन्होने पटियाला केस में आईजी और एसएसपी तथा एसपी को उनके पदों से हटा दिया। पटियाला में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं वही हिंदू संगठनों ने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज बंद का आह्वान किया है।
बीते कल काली माता मंदिर के बाहर शिवसेना और खालिस्तान समर्थकों के बीच हुई हिंसक वारदात में ईंट, पत्थर व तलवारे चलने से बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री ने अब गुरविंदर सिंह छीना को आईजी और दीपक पारिक को एसएसपी तथा वजीर सिंह को एसपी की जिम्मेवारी सौंपी है सीएम ने इसे पंजाब का माहौल खराब करने का षड्यंत्र बताया है। उन्होंने लोगों से संयम बरतने की अपील की है।