यूपी और उत्तराखण्ड का शातिर अपराधी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

0
222

उधमसिंहनगर। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में घटित अनेक अपराधों में मोस्ट वांटेड चल रहा बदमाश बीती रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे गिरफ्त में लेते हुए पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहंा उसका उपचार जारी है। आरोपी बदमाश के तीन अन्य साथी बिजनौर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके है।
जानकारी के अनुसार बीती रात काशीपुर ने सूचना के बाद जब चैकिंग अभियान शुरू किया तो उसे बाइक सवार एक संदिग्ध आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगा। पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर बदमाश द्वारा पुलिस पर फायर झौंक दिया गया। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्त में लेते हुए अस्पताल पहुंचाया जहंा उसका उपचार जारी है। घायल हुए बदमाश का नाम फुरकान बताया जा रहा है जिस पर बिजनौर ,मुरादाबाद, रामपुर, उधम सिंह नगर में अनेक डकैती, लूट ,चोरी ,हत्या के प्रयास और गैंगस्टर जैसे जघन्य धाराओं के दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। जो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था। पुलिस के अनुसार फुरकान गैंग के तीन बदमाश पूर्व मेंं बिजनौर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here