राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व नगर पालिका परिषद नरेन्द्र नगर के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया वृहत स्वच्छता अभियान

0
405

नरेन्द्र नगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविघालय नरेन्द्र नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और नगर पालिका परिषद नरेन्द्र नगर के संयुक्त के तत्वाधान में वृहत स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत महाविघालय परिसर, ग्राम काण्डा—मय—डौर मार्ग तथा धौडा पानी के आस पास फैला कूड़ा कचरा एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया तथा साथ ही प्राकृतिक जल स्रोतों की साफ सफाई का अभियान चलाया, जिसमे 24 किलो प्लास्टिक कचरा कूड़ा गृह नरेन्द्र नगर को निस्तारण हेतु दिया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार और महाविघालय महाविघालय के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार ऊभान ने सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अपने आस पास साफ सफाई रखना हम सब की जिम्मेदारी है क्योकि गंदगी से अनेक प्रकार की बिमारियों के फैलने की आशंका बनी रहती है। बदलते मौसम में वायरल बुखार, डेगू जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाव स्वच्छ वातावरण से ही संभव है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि स्वच्छ भारत (क्लीन इंडिया)—2 अभियान के अंतर्गत वृहत स्तर पर स्वच्छता अभियान शिक्षण संस्थाओं, पालिका परिषदो एवं सामाजिक संगठनों के सहयोग से पूरे देश में चलाया जा रहा है जिसमे आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर अपने प्रदूषित होते पर्यावरण को बचाया जा सके। प्रदूषण जैसी खतरनाक समस्या जो आज हमारे सामने खड़ी है इसका एकमात्र समाधान सामूहिक प्रयास से ही किया जा सकता है, तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रह सकता है। साथ ही कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु हमें अपने व्यवहार में भी परिवर्तन लाना होगा।
कार्यक्रम में डॉ. हिमांशु जोशी, सुरवीर दास, राजेंद्र सिंह बिष्ट, श्रीमती लक्ष्मी कैठेत, श्रीमती रमा, श्रीमती बबिता भटृ, अजय, रमेश पुंडीर, भूपेंद्र, मनीष, एवं विजय कुमार, राजेंद्र, अनिल, गीता देवी, रीता देवी एवं नगर पालिका परिषद के सभी कर्मचारियों के साथ साथ सभी छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here