6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम बनीं भारतीय ओलिंपिक संघ की अध्‍यक्ष

0
372


नई दिल्ली। 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन, ओलिंपिक मेडलिस्ट भारत की दिग्गज मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को नई जिम्मेदारी मिली है। मैरीकॉम को सर्वसम्मति से भारतीय ओलिंपिक संघ का अध्‍यक्ष चुना गया है।वहीं भारत के दिग्गज टेबिल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल को उपाध्‍यक्ष चुना गया है। उन्‍हें बीते दिनों ही खेल रत्न के लिए भी चुना गया था। बीते दिनों मैरीकॉम, पीवी सिंधु, शिवा केशवन सहित 10 खिलाड़ियों को आईओए एथलीट आयोग के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुना गया है। मैरीकॉम वर्ल्ड चैंपियनशिप में छह बार (2002, 2005, 2006, 2008, 2010, 2018) स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। वहीं, 2012 लंदन ओलंपिक में मैरीकॉम ने कांस्य पदक जीता था। मैरीकॉम दो बार की एशियन गेम्स मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं। 2014 इंचियोन एशियन गेम्स में मैरीकॉम ने स्वर्ण और 2010 ग्वांग्झू एशियन गेम्स में कांस्य जीता था। वह 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक भी जीत चुकी हैं।
वहीं, शरत राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के सबसे सफल एथलीट्स के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे ज्यादा सिर्फ जसपाल राणा (शूटिंग) और समरेश जंग (शूटिंग) ने पदक जीते हैं। जसपाल के नाम राष्ट्रमंडल खेलों में 15 पदक (9 स्वर्ण) और समरेश के नाम 14 पदक (7 स्वर्ण) हैं। शरत राष्ट्रमंडल खेलों में कुल सात स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण के अलावा शरत ने 2006 में मेन्स सिंगल्स और मेन्स टीम इवेंट में स्वर्ण, 2010 में मेन्स डबल्स में स्वर्ण और 2018 में मेन्स टीम इवेंट में स्वर्ण जीता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here