उत्तरकाशी में वज्रपात से 300 भेड़- बकरियों की हुई मौत!

0
272

उत्तरकाशी (लोकेंद्र सिंह बिष्ट)। उत्तराखंड के जिले उत्तरकाशी के विकास खंड डुंडा के अंतर्गत खट्ठू खाल गांव में शनिवार रात को को वज्रपात से 300भेड़- बकरियों की मौत होने की खबर है । जबकि कई बकरियां घायल हो गईं।
गौरतलब है कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को वारसू गांव निवासी भगत राम,संजीव सिंह क़रीब नौ बजे खाना खाने की तैयारी में थे, इसी दौरान अचानक तेज आंधी के साथ वज्रपात हुआ। पेड़ के समीप आराम कर रही भेड़-बकरियां इस घटना का शिकार हो गई। जबकि कुछ बकरियाँ घायल हो कर छटपटाने लगी। डुंडा तहसील के तहसीलदार मजिस्ट्रेट प्रताप सिंह चौहान ने दूंनवैली मेल को बताया कि 188 मृत बकरियों की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर मृत भेड़-बकरियों को अपने कब्जे में ले कर रविवार को पीएम कर पंचायत नामें की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा के कारण हुई क्षति पर भेड़-पालकों को सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
इधर गंगोत्री के विधायक सुरेश चौहान ने कहा कि पीड़ित भेड़ बकरी पालक को हुई क्षति का मुवावजा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here