जर्मनी में तख्तापलट की आशंका में दक्षिणपंथी सांसद समेत 25 लोग गिरफ्तार

0
252

नई दिल्ली। यूरोपीय देश जर्मनी में तख्तापलट का जिन्न फिर से सामने आया है। जर्मनी में एक पूर्व धुर दक्षिणपंथी सांसद समेत 25 लोगों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। सुबह 4 बजे से पहले ही देश के 16 में से 11 रज्यों में तीन हज़ार पुलिस और अर्धसैनिक बलों के 150 से अधिक घरों, आवासों और कार्यालयों पर छापे मारे। इटली में भी की गई. अधिकारियों का कहना है कि ये समूह देश की संसद पर सशस्त्र तरीके से हमला कर के सरकार का तख्तापलट करना करना चाहता था। मिलिटरी इंटेलीजेंस सर्विस के अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए कुछ लोग सेना की ड्यूटी से भी सक्रिय तौर पर जुड़े हैं. कुछ लोग मिलिटरी रिजर्व फोर्स धुर दक्षिणपंथी पार्टी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी का एक पूर्व सांसद शामिल है। द गार्जिन की रिपोर्ट के मुताबिक, तख्तापलट की कोशिश की साजिश नवंबर 2021 से ही चल रही थी। इसके लिए वो अपने गैंग में नए सदस्यों की भर्ती के साथ ही हथियार अन्य सामग्री इकट्ठी कर रहे थे। इस भर्ती अभियान में मिलिटरी से जुड़े या मिलिटरी से रिटायर्ड लोगों को शामिल करने की कोशिश चल रही थी। अधिकारी ने बताया कि इस ग्रुप को पता था कि इसमें लोग मारे जाएंगे। इसके लिए वो पूरी तरह से तैयार थे। इसीलिए गिरफ्तारी हिरासत का ये कदम तुरंत उठाना पड़ा। सरकारी पक्ष का कहना है कि गिरफ्तार लोगों में से एक व्यक्ति ने रुसी अधिकारियों से इस काम में मदद लेने की कोशिश के लिए मुलाकात की थी। हालांकि रूस की तरफ से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। गिरफ्तार लोगों में 22 जर्मनी के नागरिकी हैं, तो तीन लोग दूसरे देशों के नागरिक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here