December 8, 2024पौड़ी। कैफे चलाने की आड़ में नशा सप्लाई करने वाले कैफे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से 272 ग्राम चरस बरामद हुई है।जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि लक्ष्मणझूला क्षेत्र में कुछ कैफे संचालक अपने कैफे में नशे की सप्लाई भी कर रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण झूला को कैफे आदि की प्रभावी चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। लक्ष्मण झूला क्षेत्र में तपस्या कैफे में चरस होने की पुख्ता सूचना मिलने पर लक्ष्मणझूला पुलिस टीम द्वारा सर्च वारंट लेकर उक्त तपस्या कैफे पर रेड की गई तो वहंा कैफे संचालक अमर विश्वास मौजूद मिला जिसके पास से लगभग 272 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में आरोपी के खिलाफ थाना लक्ष्मणझूला पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि मैं यह कैफे किराए पर चला रहा हूं, जिसमें मुझे अच्छी कमाई नहीं हो रही थी। जिस कारण मैं यहां आस पास के लोगों व घूमने आये पर्यटकों को चरस बेचकर अच्छी कमाई के साथ साथ अपने नशे के शौक को भी पूरा करता हूं ,और इसमें मेरी अच्छी कमाई भी हो जाती है। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
December 8, 2024नैनीताल। नशा तस्करी में लिप्त एक व्यक्ति को पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से 122.26 ग्राम स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गयी है।जानकारी के अनुसार बीती शाम एसओजी एवं थाना लालकुआं पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कोई नशा तस्करी नशीले पदार्थो की बड़ी खेप सहित आने वाला है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एसओजी टीम ने क्षेत्र में चैंिकंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान संयुक्त टीम को सुभाष नगर बैरियर में वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार आता हुआ दिखायी दिया। टीम ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 122.26 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ मेे उसने अपना नाम जसवंत सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी लालपुर, गुरुद्वारा वाली गली, थाना किच्छा, उधमसिंह नगर बताया। बताया कि वह किच्छा से स्मैक खरीदकर हल्द्वानी में शोएब नाम के लड़के को देने ला रहा था। बहरहाल पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय मे पेश किया जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है।
December 8, 2024आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमें है दर्ज देहरादून। रायवाला में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल शातिर बदमाश का पीछा करते हुए जब दून पुलिस हरिद्वार पहुंची तो वहंा बदमाशों से उसकी मुठभेड़ हो गयी। सूचना मिलने पर दून पुलिस व हरिद्वार पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए जवाबी कार्यवाही की तो एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल हुए बदमाश के दो साथी फरार होने में कामयाब रहे जिनकी तलाश जारी है।जानकारी के अनुसार बीती रात करीब एक बजे देहरादून पुलिस द्वारा रायवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के संदिग्ध बदमाश व संदिग्ध आई 10 कार का रुड़की की ओर से हरिद्वार की तरफ पीछा किया जा रहा था। पुलिस ने उक्त गाड़ी की चेकिंग व रोकने के लिए सूचना दी गई। सूचना पर शांतरशाह चौकी क्षेत्र अंतर्गत आरोग्यम के पास पुलिस द्वारा चेकिंग में उक्त वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो आई 10 गाड़ी बड़ेडी की ओर भागी, जिसका हरिद्वार पुलिस एवं देहरादून पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से पीछा किया गया। जिस पर आई 10 कार में सवार 3 बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर जवाबी पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश फरमान निवासी नकुड सहारनपुर के पैर में गोली लगी है व 2 बदमाश जिनके नाम गुल्लू एवं गुलफाम बताये जा रहे है मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है। घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल हरिद्वार भेजा गया है। घटना में घायल बदमाश पूर्व में आधा दर्जन से अधिक चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं में उत्तरप्रदेश एवं देहरादून और हरिद्वार से जेल जा चुका है। मौके से आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर खोखा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त आई 10 कार एवं तीन फर्जी नंबर प्लेट बरामद हुई है। घायल बदमाश रायवाला में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल था जिसको दून पुलिस लगातार ट्रेस कर रही थी। घायल बदमाश की तलाशी लेने पर उसके पास से दो जिंदा कारतूस एवं सोने की चेन और सोने अंगूठी बरामद हुई है।
December 8, 2024देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल में पूजा अर्चना कर चार धाम यात्रा शुरू की ।आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पूजा—अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख—समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की।मुख्यमंत्री ने उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए, प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन व पर्यटन और भी सशक्त होगा। इससे न केवल वर्षभर पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, बल्कि यहां के अनेक पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे। साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे। इस अवसर पर विधायक आशा नौटियाल, भरत चौधरी, बदरी— केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, भी उपस्थित थे।
December 8, 2024नैनीताल। दुपहिया वाहन चोरी मामलों का खुलासा करते हुए एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुरायी गयी चार बाइक भी बरामद हुई है। आरोपियों का एक साथी फरार है जिसकी तलाश जारी है।जानकारी के अनुसार कोतवाली रामनगर में बीते 3 दिसम्बर को दर्ज बाइक चोरी के दो मुकदमों व 4 दिसम्बर को दर्ज बाइक चोरी के एक मामले में एसओजी व रामनगर कोतवाली पुलिस ने जब दुपहिया वाहन चोरो की तलाश की तो उन्होने बीती शाम एक सूचना के बाद दो सगे भाईयों को चोरी की दो मोटरसाइकिलो सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम सुरेन्द्र सिंह (21) पुत्र गुरनाम सिंह निवासी ग्राम बावनपुरी सकैनिया उ.सि.नगर व मग्गर सिंह (20) पुत्र गुरनाम सिंह निवासी ग्राम बावनपुरी सकैनिया, जिला उ.सि.नगर बताया। बताया कि उनका तीसरा साथी राजू, जो उनका साला है, भी इस गिरोह का हिस्सा है। वह उधम सिंह नगर, रामनगर, बिजनौर, बरेली सहित कई अन्य क्षेत्रों सें मोटरसाइकिलें चुराते थे और सस्ते दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। आरोपियो की निशानदेही पर गुलरघटृी से चोरी की गई एक अन्य बाइक भी बरामद की गयी है। जो केलाखेड़ा क्षेत्र से चोरी की गई साथ ही एक अन्य बाइक भी बरामद हुई है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया है। वही फरार चल रहे आरोपी की तलाश जारी है।
December 8, 2024देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी निजी स्कूलों के बच्चों के समान सुवधाएं मिलेगी।आज यहां प्रोजेक्ट उत्कर्ष के अन्तर्गत राजकीय विघालयों में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति किये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न विकासखण्डों को कुल 94 लाख धनराशि आवंटित की गई है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रोजेक्ट उत्कर्ष के अन्तर्गत एक करोड़ की धनराशि मुख्य शिक्षा अधिकारी निवर्तन पर रखी गई है। जिलाधिकारी द्वारा प्रोजेक्ट उत्कर्ष के क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके प्रथम चरण में जनपद के समस्त राजकीय माध्यमिक एवं जूनियर विघालयों में कक्षा कक्षों में वाईट बोर्ड, एलईडी बल्ब की पूर्ति की जा चुकी है। खण्ड विकास अधिकारारियों के माध्यम से प्राप्त प्रस्तावों पर विशेष मद प्राप्त धनराशि 94.00 लाख के सापेक्ष आपको विघालयों में अन्य आवश्यक संसाधनों की पूर्ति करने हेतु धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। खण्ड शिक्षा अधिकारी चकराता को 14.28, कालसी को 11.43, वि.न 14.10, सहसपुर. 15. 93 रायपुर 19.60, डोईवाला को 18.66 लाख की धनराशि आवंटित की गई है। डीएम द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि विकासखण्ड चकराता एवं कालसी के प्रारम्भिक स्तर के विघुत विहीन विघालयों में विघुत संयोजन की स्थापना अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगें ताकि कोई भी विघालय विघुत विहीन ना रहे। जनपद में कक्षा एक से कक्षा 5 के सरकारी विघालयों में झूले, बेबी स्लाईड, आदि बच्चों के खेलने एवं मनोरंजन हेतु खेल आदि स्थापित होंगे। डीएम के यह भी निर्देश हैं कि प्रथम चरण में विकासखण्ड रायपुर, डोईवाला, सहसपुर, विकासनगर के 25 से अधिक छात्र संख्या एवं विकासखण्ड कालसी एवं चकराता के 15 से अधिक छात्र संख्या वाले प्राथमिक विघालयों को सम्मिलित किया जाय। खेल गतिविधियों हेतु धनराशि प्रेषित करते समय जिन विघालयों में समग्र शिक्षा के द्वारा खेल अनुदान की धनराशि अवशेष हो उसे समायोजित करते हुए प्रेषित की जाय। राजकीय जूनियर हाईस्कूल एवं इण्टर स्तर के विघालयों में खेल गतिविधियों हेतु कम से कम एक आउटडोर स्पोर्टस यथा बॉलीबॉल बास्केटबॉल / बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण हेतु प्रथम चरण में 35 से अधिक छात्र संख्या वाले विघालयों में कराया जाय। खण्ड शिक्षा अधिकारी विघालयों में अवस्थापना सुविधा स्थापित करने की प्रस्तुत करगें फोटोग्राफ सहित आख्या।