January 31, 2023देहरादून। पति की तलाश में भटकती रही महिला को पता चला कि साढे तीन माह पूर्व ही पुलिस ने उसके पति का लावारिस में अंतिम संस्कार करा दिया। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये।आज यहां कांवली रोड निवासी गुरजीत कौर ने एसएसपी दलीप सिंह कुवंर को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसका पति प्रदीप सिंह 6 अक्टूबर को अमन पुत्र सेवा सिंह के साथ 12 बजे रात्रि को निकला था। अमन अपने घर आ गया था लेकिन उसका पति वापस नहीं आया था। जिसकी रिपोर्ट 8 अक्टूबर को उन्होंने लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी में दर्ज करा दी थी। जिसके बाद वह लगातार अपने पति को तलाशती रही थी तथा एसएसपी कार्यालय में भी 31 अक्टूबर को एक प्रार्थना पत्र उसके द्वारा दिया गया था। लेकिन उसके पति का कुछ पता नहीं चल सका था। 27 जनवरी 2023 को वह आशा रोहडी चैक पोस्ट पर गये तो उनको वहां मौजूद पुलिस कर्मियों के द्वारा बताया गया कि उन्हें साढे तीन माह पूर्व उन्हें यह व्यक्ति गढडे में गिरा मिला था जिसको 108 की मदद से दून चिकित्सालय पहुंचा दिया गया था जहां पर उपचार के दौरान 9 अक्टूबर को उसकी मौत हो गयी थी तथा 11 अक्टूबर को पुलिस ने उसका लावारिस में अंतिम संस्कार करा दिया था। इसकी जानकारी क्लेमनटाउन थाना पुलिस ने डीसीआरबी ऑफिस को नहीं दी थी। महिला ने एसएसपी को बताया कि पुलिस की लापरवाही के चलते वह साढे तीन माह तक अपने पति की तलाश में इधर उधर भटकती रही थी। उसने एसएसपी से गुहार लगायी कि इस मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। एसएसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं।
January 31, 2023नई दिल्ली। रेप केस में दोषी करार किए जा चुके आसाराम बापू को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। गुजरात की गांधीनगर सेशन कोर्ट ने आसाराम बापू के खिलाफ रेप केस में उम्रकैद की सजा सुनाई है। 6 अक्टूबर 2013 को आसाराम समेत कुल 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें सबूत के अभाव में आसाराम को छोड़कर 6 आरोपियों को बरी कर दिया गया था। इनमें उनकी पत्नी भी शामिल थीं। सेशन कोर्ट ने सोमवार को आसाराम को दोषी ठहराया था जिसके बाद मंगलवार को सजा सुनाई गई। कोर्ट ने पीड़िता को 50 हजार का मुआवजा देने का आदेश भी दिया है। गुजरात में गांधीनगर की एक अदालत ने आसाराम बापू को एक महिला शिष्या के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया था। आसाराम के खिलाफ यह मामला 2013 में दर्ज किया गया था।इससे पहले अभियोजन पक्ष ने मंगलवार को दावा किया कि आसाराम बापू आदतन अपराधी है और उसने स्वयंभू बाबा पर भारी जुर्माना लगाने के साथ उम्रकैद की सजा सुनाने का अनुरोध किया। विशेष लोक अभियोजक आरसी कोडेकर सेशन कोर्ट के न्यायाधीश डी के सोनी ने सजा पर दोनों पक्षों की दलीलें सुनी और अंतिम आदेश दोपहर साढ़े तीन बजे के लिए सुरक्षित रख लिया था। अहमदाबाद के चांदखेड़ा थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, आसाराम ने 2001 से 2006 के बीच महिला से कई बार बलात्कार किया, जब वह शहर के बाहरी इलाके में स्थित उसके आश्रम में रहती थी।
January 31, 2023देहरादून। एप्पल के नाम पर नकली मोबाइल, कवर व अन्य सामान बेचने वाले चार दुकानदारों के यहां पुलिस ने छापा मारकर वहां से लाखों का नकली सामान जब्त कर दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज एप्पल कम्पनी के ट्रेड मार्क मोबाइल एंव कापी राईट का उल्लघंन करने वाले दुकानदारों की चैंकिग आर्थाेराइज कम्पनी ग्रिफिन आईपी सर्विस प्रा.लि. के कर्मचारी संदीप तवंर पुत्र महेन्द्र सिंह तंवर निवासी सुमेर नगर मानसरोवर जयपुर राजस्थान ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी कि उसको व मेरी टीम को सुश्री भूमिका कंवर पुत्री मोहन सिंह भाटी निवासी छोटी महारानी की हवेली गंनगौरी बाजार जयपुर रास्थान, मंयक शर्मा पुत्र हरिश शर्मा निवासी सावरिया नगर छोटा बांगडदा रोड इन्दौर थाना एरोड्रम जिला इंदौर मध्यप्रदेश को एप्पल कम्पनी से सूचना मिली की देहरादून में कुछ दुकानदार एप्पल कम्पनी का नकली माल ग्राहकों को बेच रहे है उसने अपनी टीम के कर्मचारी के साथ थाना कोतवाली नगर देहरादून से पुलिस टीम को साथ लेकर चकराता रोड देहरादून में स्थित दुकान साई मोबाइल की चैकिंग के दौरान नकली एप्पल कम्पनी के नकली एप्पल मोबाइल कवर 77, नकली एप्पल मोबाइल यूएसवी केबल 9, नकली एप्पल मोबाइल चार्जर 2 लिखा है जिसमें से 1 एप्पल मोबाइल कवर परीक्षण हेतु निकालकर शेष मोबाइल कवर यूएसवी केवल एंव चार्जर को मौके पर सील किया गया इस दुकान के मालिक का नाम आकाश चन्द्रा पुत्र स्व. ओमप्रकाश चन्द्रा निवासी 84 मिलाप नगर रुडकी जनपद हरिद्वार, इसके बाद उसके आगे की दुकान गढवाल मोबाइल पता चकराता रोड देहरादून पर गये दुकानदार का नाम इंतजार हुसैन पुत्र मुक्तियाज अहमद निवासी शिवपुरी कालोनी अधोवाला थाना रायपुर देहरादून स्थित दौरान एप्पल कम्पनी के कुल नकली 170 एप्पल मोबाइल कवर जिसमें एक एप्पल मोबाइल कवर परीक्षण हेतु निकाल कर शेष कवरों को मौके पर सील किया गया इसके बाद तीसरी दुकान सतगुरु मोबाइल पर गये पता नारी शिल्प मार्ग चकराता रोड देहरादून जिसके मालिक का नाम शुभम नागपाल पुत्र संजय नागपाल निवासी आर्य नगर देहरादून जहां पर नकली एफ्पल मोबाइल कवर 190, नकली एप्पल मोबाइल बैटरी 8 जिसमे से एक मोबाइल कवर व एक मोबाइल की बैटरी बतौर परीक्षण हेतु निकालकर शेष को सील किया तथा इसके बाद गुरु कृपा मोबाइल की दुकान 34 चकराता रोड देहरादून पर गये जहां पर दुकानदार का नाम हरजित सिंह पुत्र अमरिक सिंह निवासी अंसारी मांर्ग देहरादून जहां पर नकली एप्पल मोबाइल कवर 127, नकली एप्पल यूएसवी केबल 13, व नकली एप्पल मोबाइल चार्जर 7 मिले जिसमें से एक—एक नकली मोबाइल कवर एप्पल, एक नकली यूएसवी केबल, एक नकली एप्पल मोबाइल चार्जर बतौर परीक्षण हेतु निकाल कर शेष को सील मौके पर किया गया। पुलिस ने चारों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
January 31, 2023देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लखनऊ में मोहन सिंह बिष्ट सभागार का लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गत देर सांय लखनऊ में उत्तराखंड महापरिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मोहन सिंह बिष्ट सभागार का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने देश—विदेश में रह रहे प्रवासी भाई—बहन जो लोकसंस्कृति के संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, उनकी हरसंभव सहायता हेतु मदद का आश्वासन दिया।
January 31, 2023छात्र अपना परीक्षा केंद्र खुद चुन सकते हैंः धन सिंह जोशीमठ। जोशीमठ आपदा से प्रभावित लोग कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहे हैं। लोगों को बेघर होने के कारण अपने विस्थापन की समस्या से ही नहीं अपितु कई तरह की समस्याओं को झेलना पड़ रहा है। जिन किसानों ने बैंक से ऋण ले रखा है था वह अपना कर्ज कैसे चुकाएं कैसे उसका ब्याज चुकायें एक बड़ी समस्या थी। सरकार द्वारा अब इन किसानों के कर्ज पर ब्याज वसूली से राहत देने की घोषणा कर दी गई है।काबीना मंत्री धन सिंह रावत ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि जिन किसानों द्वारा जिला सहकारी बैंक से कृषि ऋण लिया गया था उन्हें अभी ब्याज जमा नहीं कराना पड़ेगा उनका कहना है कि उनके जब हालात सामान्य हो जाएंगे तब वह ब्याज जमा कर सकते हैं। उन्होंने उन प्रभावित छात्र—छात्राओं के बारे में भी कहा कि जिन बच्चों को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं देनी है वह अपनी सहूलियत के हिसाब से अपने सेंटर का चयन कर सकते हैं। उनका कहना है कि आपदा प्रभावितों की हर समस्या को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है।उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के तमाम स्कूलों को अब खाली कराया जा रहा है जहां राहत शिविर बनाए गए थे। कल 1 फरवरी से प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो रही है जबकि 16 मार्च से बोर्ड की परीक्षाएं होने वाली हैं छात्रों का आपदा के कारण साल खराब न हो सरकार अब उन्हें मनमाफिक परीक्षा केंद्र चुनने की सुविधा दे रही है। उल्लेखनीय है कि सरकार आपदा प्रभावितों के बिजली बिल व पेयजल बिल पहले ही माफ कर चुकी है।
January 31, 2023लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक मदरसे में नाबालिग छात्र के साथ कुकर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। यह मदरसा आयशा मस्जिद में संचालित है। पीड़ित छात्र के पिता ने मदरसे के हाफिज के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी हाफिज ने इसे दीन का मामला बताते हुए शिकायत नहीं करने को भी कहा था। फिलहाल, हाफिज फरार बताया जा रहा है। घटना शनिवार (28 जनवरी) की है।जानकारी के अनुसार, लोनी थाना क्षेत्र के पूजा कॉलोनी की आयशा मस्जिद में एक मदरसा चलता है। इस जगह पर हाफिजी मामून बच्चों को इस्लाम की शिक्षा देता है। मदरसे में बागपत के अंतर्गत आने वाले गाँव असाला के निवासी एक व्यक्ति ने 6 महीने पहले अपने 12 वर्षीय बच्चे का दाखिला करवाया था। तब से बच्चा मदरसे में ही रह कर दीनी तालीम हासिल कर रहा था। बताया जा रहा है कि हाफिज मामून उस पर पहले से ही गंदी नजर रखता था। रिपोर्ट के अनुसार, 28 जनवरी की रात को हाफिज ने बच्चे से कुकर्म किया। इसके बाद अगले दिन 29 जनवरी को बच्चे को दिन भर मदरसे में बाहर नहीं जाने दिया। किसी प्रकार सोमवार (30 जनवरी) को बच्चा मदरसा से बाहर निकला। एक राहगीर से फोन लेकर उसने अपने अब्बा को हाफिज द्वारा किए गए कुकर्म के बारे में बताया। इसके बाद पीड़ित अब्बा आयशा मस्जिद पहुँचे। बताया जा रहा है कि यहाँ पर उन्होने आरोपित हाफिज से पूछताछ की।इस पर हाफिज मामून ने उन्हें मामले की शिकायत किसी से न करने के लिए कहा। हाफिज ने कहा कि इससे मदरसा बंद हो सकता है और यह दीन का मसला है। मगर, पीड़ित बच्चे के अब्बा ने लोनी थाने में पहुँच कर हाफिज की शिकायत कर दी। हाफिज के कुकर्म की जानकारी देते हुए पीड़ित के अब्बा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ACP लोनी ने बताया है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपित हाफिज की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं।