December 6, 2023इन्वेस्टर्स समिट को ऐतिहासिक बनाने में जुटी सरकार 12 आईएएस व 50 पीसीएस अधिकारी ड्यूटी पर तैनात पीएम सहित कई मंत्रियों की मौजूदगी रहेगी 3 हजार से अधिक उघमियों को भेजें निमंत्रण पत्र समिट में सुरक्षा के इंतजाम भी चाक चौबंद देहरादून। दो दिन बाद उत्तराखंड की राजधानी में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सूबे के शासन—प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। समिट का उद्घाटन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आ रहे हैं और समिट से पहले ही सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 2.5 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए जाने से सरकार इसे लेकर अत्यधिक आशावन्तित तथा उत्साहित है। मुख्यमंत्री धामी का मानना है कि यह समिट राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाली है।8 दिसंबर को शुरू होने वाली इस इन्वेस्टर्स समिट को लेकर यूं तो सरकार और मुख्यमंत्री ने महीनो पहले से प्रयास शुरू कर दिए थे। ब्रिटेन तथा सेन फ्रांसिस्को और दुबई से लेकर देश भर के दौरे और रोड शो सीएम धामी ने किए थे, लेकिन वह इस समिट से आने वाले निवेश लक्ष्य को हासिल करने में मिली सफलता से भी खुश और उत्साहित हैं क्योंकि 2.5 लाख करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 3 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव उन्हें मिल चुके हैं जो एक बड़ी उपलब्धि है। यही नहीं 40 हजार करोड़ निवेश की ग्राउंडिंग भी अब तक की जा चुकी है। समिट के लिए देश—विदेश से 3 हजार से अधिक उघमियों को निमंत्रण पत्र भेजे गए हैं। समिट के दौरान 8—9 दिसंबर को भी सरकार को बड़ा निवेश मिलने की संभावना है।8 दिसंबर को खुद प्रधानमंत्री मोदी के समिट में बतौर मुख्य अतिथि आने से उघोग जगत में भी एक बड़ा और सकारात्मक संदेश जाएगा। उनकी मौजूदगी का मतलब ही इस समिट की सफलता के लिए काफी होगा। लेकिन 9 दिसंबर को अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान तथा मनसुख मांडविया, अजय भटृ सहित कई केंद्रीय मंत्रियों व नेताओं की मौजूदगी भी इस आयोजन को भव्य बनाने जा रही है। मुख्यमंत्री धामी ने खुद इसकी तैयारी की कमान संभाल रखी है और एक दिन में दो—दो बार कार्यक्रम स्थल एफआरआई जाकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं तथा अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने 12 आईएएस और 50 पीसीएस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हुई है जो अलग—अलग कामों की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।कार्यक्रम की कवरेज के लिए यहां सभी सुविधाओं से लैस मीडिया सेंटर भी बनाया गया है या यह कहे कि यह मीडिया सेंटर ही वार रूम की तरह काम करेगा। प्रधानमंत्री मोदी 10 बजे जौली ग्रांट पहुंचेंगे जहां से हेलीकॉप्टर से आईएमए हैलीपैड आएंगे और फिर बाय रोड कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे। भाजपा संगठन द्वारा पीएम के भव्य स्वागत की तैयारी की जा चुकी है। इस आयोजन के लिए पुलिस विभाग द्वारा कड़ी सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं तथा बिना पास के किसी की भी एंट्री नहीं होगी। मुंबई के ताज होटल का स्टाफ बनाएगा मेहमानों का खाना देहरादून। देश—विदेश से आने वाले मेहमानों व उघमियों के लिए लंच व डिनर तथा ब्रेकफास्ट तैयार करने के लिए मुंबई ताज होटल से स्टाफ बुलाया गया है। सरकार द्वारा खान—पान की व्यवस्था का जिम्मा सचिव पंकज पांडे को सौंपा गया है। उनके द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हर दिन के खाने का मीनू अलग—अलग रखा गया है तथा इसमें एक लोकल डिश अनिवार्य रूप से रखी गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए मुंबई से ताज होटल के स्टाफ को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों से लेकर अन्य तमाम विभाग के अधिकारियों को अलग—अलग काम सोपा गया है। यूकेडी नेता बोले पीएम का स्वागत देहरादून। यूकेडी के नेताओं का कहना है कि राज्य में होने वाली इन्वेस्टर्स समिट से अगर राज्य में विकास होता है और राज्य के नौजवानों को रोजगार मिलता है तो इससे अच्छा क्या हो सकता है वह इस इन्वेस्टसग् समिट का भी स्वागत करते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर उनका भी स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में लगने वाले उघोगों से राज्य के नौजवानों को 70 फीसदी रोजगार देने की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए जिससे राज्य में होने वाले पलायन को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य में रोजगार देने की बातें सिर्फ बातों तक नहीं होनी चाहिए।
December 6, 2023देहरादून। दिन दहाड़े बच्चा चोरी का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को भीड़ ने दबोच कर उसकी जमकर पिटाई कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।मामला बसंतविहार थाना क्षेत्र के जीएमएस रोड का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज यहाँ कुलदीप नाम का व्यक्ति अपने बेटे को स्कूल से लेकर लौट रहा था। बताया जा रहा है कि जब वह बल्लूपुर के पास किसी काम से रुका तो उसी दौरान एक व्यक्ति उनके बच्चे और गाड़ी को लेकर भाग निकला। दिन दहाड़े बच्चा चोरी होते देख कुलदीप सकते में आ गये और उन्होने शोर मचाना शुरू कर दिया साथ ही उनके द्वारा गाड़ी रूकवाने का प्रयास भी किया लेकिन वो नही रुका। हालांकि इस दौरान शोर सुनकर आसपास लोगों द्वारा मोटरसाइकिल से आरोपी का पीछा कर वाडिया इन्स्टीयूट के पास उसे पकड़ लिया गया और बच्चे को उसके चंगुल से छुड़वाने के बाद वहां मौजूद भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई कर डाली। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को अपने साथ थानें ले गई है और उससे पूछताछ शुरू कर दी गयी। हालांकि इस घटना के बाद से बच्चा काफी डरा हुआ और सदमे में है।
December 6, 2023देहरादून। होमगार्ड स्थापना दिवस के मौके पर उत्तराखंड में जवानों द्वारा ननुरखेड़ा स्थित मुख्यालय में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा परेड की सलामी ली गयी।बता दें कि होमगार्ड मुख्यालय नानुरखेड़ा में हर साल छह दिसंबर को रैतिक परेड का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा टनल में होमगार्ड की अहम भूमिका रही है। उन्हाने कहा कि हमारी सरकार ने सेना की तर्ज पर सीएसडी कैंटीन की सुविधा भी शुरू की है। इसके साथ ही ड्रट एप्प के जरिए भी होमगार्ड्स को सेवाएं मिलेगी। वहीं महिला होमगार्ड को प्रसूति अवकाश दिया जा रहा है।सीएम धामी ने कहा कि राज्य को जल्द 330 महिला होमगार्ड मिलेंगे। इसके साथ ही 300 पुरुष होमगार्ड की भर्ती भी जल्द की जाएगी। सीएम ने प्रेमनगर में होमगार्ड्स के लिए फायरिंग रेंज बनाने का ऐलान किया। सीएम धामी ने कहा कि होमगार्ड को साल में 12 अवकाश दिए जाएंगे। इसके साथ ही होमगार्ड विभागीय बैंड मस्का बाजा की भी शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम में रेस्क्यू सेंटर के लिए भवन निर्माण की घोषणा की। इसके साथ ही विभागीय मोटरसाइकिल क्रय करने की भी घोषणा की। सीएम धामी ने कहा कि एनडीआरएफ की तरह से उच्च हिमालयी क्षेत्रों में अनुमानित राशि दी जाएगी। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
December 6, 2023आरा। बिहार के आरा में सर्किट हाउस रोड पर एक्सिस बैंक शाखा से आधा दर्जन लुटेरों ने सुबह-सुबह 16 लाख रुपए लूट लिए। लुटेरे चार मिनट के अंदर ही बैंक के काउंटर पर रखे 16 लाख रुपए लूटकर भाग गए थे लेकिन गलत सूचना की शिकार बन गई पुलिस बैंक की बाहर से घेराबंदी करके डेढ़ घंटे तक लुटेरों को एनकाउंटर का डर दिखाकर सरेंडर की अपील करती रह गई। बाद में जब भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर बैंक के अंदर घुसे तो पता चला कि कोई लुटेरा बचा ही नहीं है। कन्फ्यूजन में डेढ़ घंटे तक पुलिस लुटेरों का बैंक के बाहर इंतजार करती रह गई जबकि लुटेरे इतने समय का फायदा उठाकर काफी दूर निकल गए होंगे। लूट के दौरान किसी स्टाफ को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और बैंक का लॉकर भी सुरक्षित है। बैंक कर्मियों ने थोड़ी देर बाद पुलिस को किसी फोन से सूचना दी कि अपराधी बैंक के अंदर हैं इस पर पुलिस बैंक को घेरकर अंदर घुसी तो बैंक कर्मियों को निकाला गया और फुटेज चेक करने का पता चला कि अपराधी बैंक कर्मियों को एक रूम में बंद करते हुए साढ़े 16 लाख रुपया को लेकर फरार हो गए। अपराधियों का फोटो और वीडियो मिल गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पहले खबर आई थी कि लुटेरे बैंक के अंदर ही हैं तो पुलिस ने ब्रांच को बाहर से घेर लिया। एनकाउंटर के खतरे के मद्देनजर इलाके को भी सील कर दिया गया था। पुलिस आस-पास के मकान की छत से पॉजिशन लेकर तैयार बैठी थी। लुटेरों को लगातार सरेंडर करने के लिए कहा जा रहा था और ऐसा ना होने पर पुलिस एक्शन की संभावना बनी हुई थी लेकिन जब पुलिस टीम अंदर घुसी तो पता चला कि लुटेरे चार मिनट के अंदर ही 16 लाख रुपए लूटकर भाग चुके थे। इस गलतफहमी की वजह से पुलिस का फोकस बैंक पर ही बना रहा और लुटेरों को भागने के लिए डेढ़ घंटे से ज्यादा का समय आसानी से मिल गया। दूसरी मंजिल पर ब्रांच के मेन गेट का शटर गिरा हुआ था, इससे भी पुलिस लुटेरों के अंदर होने को लेकर कन्फ्यूज रह गई।
December 6, 2023नई दिल्ली। 5 राज्यों के लिए हुए विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में बीजेपी को भारी बहुमत मिला है। इसके बाद अब 10 बीजेपी सांसदों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसमें से 5 सांसद मध्य प्रदेश, 3 राजस्थान और 2 छत्तीसगढ़ से हैं। इस बार बीजेपी ने कुल 21 सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया था। इसमें से 12 सांसदों को जीत मिली है, जबकि 9 सांसद चुनाव हार गए हैं। इस्तीफा देने वाले सांसद विधायक बने रहेंगे। चुनाव जीते सभी 12 सांसदों में अभी तक रेणुका सिंह और बालकनाथ ने इस्तीफा नहीं दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे भी आज या कल में इस्तीफा दे देंगे। सांसदों के इस्तीफे के बाद अब इस बात के कयास लगने तेज हो गए हैं कि इन राज्यों में बीजेपी किसे सीएम बनाएगी। मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमार और प्रह्लाद पटेल चुनाव जीत गए हैं। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी एमपी में इनमें से किसी को सीएम बना सकती है। शिवराज सिंह चौहान पहले ही कर चुके हैं कि वे मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि महंथ बालकनाथ राजस्थान के सीएम बन सकते हैं। राजस्थान में वसुंधरा राजे और दीया कुमारी भी सीएम पद की दावेदार हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ बीजेपी नेता रमन सिंह सीएम बन सकते हैं। छत्तीसगढ़ से इस्तीफा देने वाले सांसदों में अरुण साव और गोमती साई हैं। राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीना ने भी इस्तीफा दे दिया है। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी सांसदों ने इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद दिया है। राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक ने भी इस्तीफा दे दिया है।
December 6, 2023कराची। पाकिस्तान में भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी की हत्या कर दी गई। लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रमुख आतंकवादी अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान को कराची में अज्ञात हमलावरों ने ढेर कर दिया। हंजला 2016 में पंपोर में सीआरपीएफ काफिले पर हमले मास्टरमाइंड था। इस हमले में 8 जवान शहीद हुए थे, जबकि 22 जवान जख्मी हुए थे। इतना ही नहीं हंजला ने साल 2015 में जम्मू के उधमपुर में बीएसएफ काफिले पर हमला करवाया था। इस हमले में 2 बीएसएफ के जवान शहीद हुए थे जबकि 13 बीएसएफ के जवान जख्मी हुए थे। इस हमले की जांच एनआईए ने की थी और 6 अगस्त 2015 को चार्जशीट दाखिल की थी। इन दोनों हमलों में हंजला पाकिस्तान में बैठकर आतंकियों को निर्देश दे रहा था। हंजला ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुलवामा इलाके में हुए फिदायीन हमले को अंजाम दिलवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। हंजला को पीओके के लश्कर कैंप में नए भर्ती हुए आतंकियों को बरगलाने के लिए भेजा जाता था, खासकर उन आतंकियों के बीच आईएसआई और पाकिस्तानी आर्मी हंजला को जरूर भेजती थी जो भारत में घुसपैठ कर आतंकी हमले को अंजाम देने वाले होते थे। अदनान को लश्कर कम्युनिकेशन एक्सपर्ट भी कहा जाता था। हंजला की मौत को लश्कर चीफ हाफिज सईद के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। अदनान अहमद उर्फ हंजला अदनान लश्कर चीफ हाफिज का बेहद करीबी था। 2-3 दिसंबर की रात अज्ञात हमलावरों ने 4 गोलियां मारकर हत्याकांड को अंजाम दिया था। अदनान की हत्या कड़ी सुरक्षा के बीच की गई। सूत्रों के मुताबिक अदनान अहमद को उसके सेफ हाउस के बाहर की गोली मारी गई, गोली लगने के बाद उसे गुपचुप तरीके से पाकिस्तानी सेना ने कराची के अस्पताल में भर्ती करवाया था। 5 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।