January 27, 2023देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से ‘परीक्षा पे चर्चा- 2023’ कार्यक्रम में देश के छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं अभिभावकों से संवाद किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज, पथरीबाग में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘परीक्षा पर चर्चा- 2023’ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक विनोद चमोली, भूपाल राम टम्टा उपस्थित थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा के छठवें संस्कंरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यार्थियों को तनाव मुक्ति, समय प्रबंधन, कार्य दक्षता बढ़ाने, जीवन में विभिन्न चुनौतियों को पार करने के लिए गुरू मंत्र दिये। प्रधानमंत्री द्वारा विद्यार्थियों से संवाद कर उनको जो प्रेरणा दी गई है, उनका अनुसरण करते हुए हमारे ये बच्चे भविष्य में देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि भारत युवाओं का देश है। हम आजादी के अमृतकाल में प्रवेश कर चुके हैं। आगामी 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। भारत का हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो, इसकी हमारे युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में भी हम बेहतर कार्य कर ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं। परमात्मा ने हमें जो स्वतंत्र अस्तित्व एवं व्यक्तिव दिया है, इसका हमें सही तरीके से उपयोग करना होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लक्ष्मण विद्यालय इंटर कॉलेज, पथरीबाग में स्कूली छात्र-छात्राओं से मिलकर उन्हें आगामी परीक्षाओं की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने बच्चों को प्रेरणा दी कि जीवन में जो भी कार्य करें, पूरे मनोयोग से करें। उन्होंने कहा कि मेहनत ही जीवन में रंग लायेगी। इसके लिए अपने भीतर की ताकत जानना जरूरी है। जब हम किसी कार्य को पूरे मनोयोग से करते हैं, तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि जीवन में अनेक परीक्षाओं का सामना करना पड़ता है, इसके लिए तनाव लेने के बजाय, उन चुनौतियों को पार पाने के प्रयास करने चाहिए। यदि हमने जीवन में तनाव मुक्ति और समय प्रबंधन करना सीख लिया, तो कोई भी कार्य असम्भव नहीं है।प्रधानमंत्री के ‘परीक्षा पर चर्चा- 2023’ कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न स्कूलों से वर्चुअल माध्यम से मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, मेयर, अन्य जनप्रतिनिधगण, स्कूलों के विद्यार्थी, शिक्षकगण एवं उनके अभिभावक जुड़े थे।
January 27, 2023नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की सुरक्षा अचानक कम कर दी गई। इस पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड में एंट्री के सिर्फ 1 किमी बाद ही पदयात्रा रोक दी गई। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की सुरक्षा घेरे में कई लोग घुस आए थे, जिसके बाद भारत जोड़ो यात्रा को रोक दिया गया।भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा अचानक कम करने पर राहुल गांधी ने प्रेस से बात की। इस मुद्दे पर जानकारी देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आज सुबह भारत जोड़ो यात्र चल रही थी। पुलिस द्वारा जो सुरक्षा मुहैया कराई जा रही थी, वह अचानक खत्म कर दी गई। उन्होंने कहा कि पुलिसवाले भीड़ को कंट्रोल करते हैं। रस्सियों को मैनेज करते हैं। लेकिन वह पुलिस कर्मी या तो चले गए या फिर वह दिखे नहीं। मुझे जो सुरक्षा मुहैया करा रहे थे उन सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि हमें आगे नहीं जाना चाहिए। इसिलए हम आज पैदल नहीं चल पाए। राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि जो भीड़ को कंट्रोल करना होता है, पुलिस की जो भूमिका होती है उसकी गारंटी दे। मुझे मालूम नहीं ऐसा क्यों हुआ। मुझे उम्मीद है कि कल और परसों ऐसा नहीं होना चाहिए।
January 27, 2023नई दिल्ली। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुनहरे दौर की दिग्गज अभिनेत्री जमुना गुरु ने शुक्रवार, 27 जनवरी को आखिरी सांस ली। लंबी बीमारी से जूझ रहीं एक्ट्रेस ने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्म इंडस्ट्री की तमाम हस्तियों ने उनके परिवार वालों के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त की है। एक्ट्रेस के पार्थिव शरीर को सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए फिल्म चैंबर ले जाने की तैयारी की जा रही है। उनका अंतिम संस्कार आज शाम तक दिया जाएगा।जमुना ने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में लगभग 200 फिल्मों में अभिनय किया। अपने पीछे एक्ट्रेस अपने एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गई हैं। जमुना जिनका असली नाम जाना बाई था, उन्होंने 16 साल की उम्र में गरिकापारी राजाराव द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पुत्तिलु’ से साल 1953 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। दक्षिण फिल्मों के एक्टर महेशा बाबू और आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने भी एक्ट्रेस के निधन पर शोक व्यक्त किया है।अभिनेत्री ने 11 हिंदी फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने सुनील दत्त और नूतन अभिनीत फिल्म ‘मिलन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किया था। 30 अगस्त, 1936 को कर्नाटक के हम्पी में जन्मीं जमुना ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गुंटूर जिले के दुग्गीराला में प्राप्त की। स्कूल के दिनों से ही वो एक मंच कलाकार थीं।अभिनय के अलावा जमुना ने राजनीति में भी अपने हाथ आजमाए। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से प्रभावित होकर उन्होंने 1980 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की और 1989 में राजमुंदरी से लोकसभा के लिए चुनी गईं, लेकिन 1991 में हार के बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी। बाद में वो भाजपा में शामिल हो गईं और 1990 के दशक के अंत में पार्टी के लिए प्रचार किया।
January 27, 2023देहरादून। उत्तराखंड स्थित चार धामों के खुलने का ऐलान हो गया है। केदारनाथ मंदिर के कपाट 26 अप्रैल को और बद्रीनाथ मंदिर के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। मंदिर समिति ने शुक्रवार को बताया कि इसी तरह गंगोत्री एवं यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को प्रातः 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित धार्मिक समारोह में पंचांग गणना के पश्चात विधि विधान से कपाट खुलने की तिथि तय हुई। नवंबर महीने में चार धामों के कपाट बंद कर दिए गए थे।
January 27, 2023टिहरी। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान छात्र—छात्राओं पर कोई तनाव न रहे, परीक्षा को लेकर उनके मन में कोई दुविधा न हो और बच्चे चुनौतियों का सामना धैर्यपूर्वक कर सकें तथा उनके मार्गदर्शन को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में `परीक्षा पे चर्चा 2023’’ पर बोर्ड परीक्षा के छात्रों के साथ बातचीत की गई। प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम का शिक्षा मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य द्वारा ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सीधा प्रसारण किया गया।`परीक्षा पे चर्चा 2023’’ के प्रधानमंत्री जी के संदेश एवं कार्यक्रम को लेकर जनपद टिहरी गढ़वाल में 10 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिनमें जनपद के पंजीकृत छात्र—छात्राओं द्वारा वर्चुवल माध्यम से प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर अटल उत्कृष्ट श्रीदेव सुमन इंटर कॉलेज चम्बा में आयोजित कार्यक्रम में मा. सांसद, संसदीय क्षेत्र टिहरी गढ़वाल श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया गया। मा. सांसद द्वारा छात्र—छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सुभकामनाएं देते हुए मा. प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायी संदेश को सुनकर उसका लाभ उठाने की बात कही गयी।इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश नोटियाल, ब्लॉक प्रमुख चम्बा शिवानी बिष्ट, मंडल अध्यक्ष सुशील बहुगुणा, जिला शिक्षा अधिकारी वी.के. ढौंडियाल सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं छात्र—छात्राएं मौजूद रहे। वहीं विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय द्वारा रा.इ.का. ढूंगीधार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि छात्र—छात्राएं मा. प्रधानमंत्री जी के `परीक्षा पे चर्चा 2023’’ कार्यक्रम को सुनकर परीक्षा के दौरान होने वाले तनाव, दुविधाओं को दूर कर धैर्यपूर्वक बोर्ड परीक्षा देने की बात कही। उनके द्वारा छात्र—छात्राओं को परीक्षा में सफलता हांसिल करने हेतु शुभाकामनाएं दी गई।इस मौके पर जनप्रतिनिधि जीत राम भटृ, खेम सिंह चौहान, सुषमा उनियाल, गोपीराम चमोली सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि एवं छात्र—छात्राएं मौजूद रहे।
January 27, 2023देहरादून। पटवारी पेपर लीक मामले में एसआईटी ने रिटायर शिक्षक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो लाख रूपये की नगदी बरामद कर ली। इस प्रकरण में एसआईटी ने 12वी गिरफ्तारी कर ली है।आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह गिरफ्तारी की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए एसआईटी ने जांच से प्रकाश में आये अभयराम को गिरफ्तार किया। बीते वर्ष शिक्षक पद से रिटायर अभयराम ने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से राजपाल व संजीव दुबे के साथ मिलकर पटवारी/लेखपाल भर्ती का पेपर आउट करने हेतु लगभग आधा दर्जन से अधिक छात्रों को परीक्षा प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक अभ्यर्थी से मोटी रकम तय कर अभ्यर्थियों को बिहारीगढ स्थित रिजार्ट में लाया गया। रिजार्ट में आए उत्तQ अभियर्थियों को चिन्हित कर उनसे आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे है। एसआईटी ने उसके कब्जे से दो लाख रूपये नगद व अभ्यार्थियों से लिये गये चेक बरामद कर लिये हैं। एसआईटी ने इससे पहले 11 लोगों गिरफ्तार कर किया है।