April 18, 2025हरिद्वार। आत्महत्या के इरादे से एक महिला ने नहर में छंलाग लगा दी गयी। हालांकि मौके पर मौजूद जलवीर ने उसे नहर से निकाल कर उसकी जान बचा ली। महिला पारिवारिक क्लेश के कारण आत्महत्या करना चाह रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला को उसके परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया है।जानकारी के अुसार आज सुबह एक महिला सोलानी नदी पुल के पास पहुंची और देखते ही देखते उसने पुल से नहर में छलांग लगा दी। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता महिला नहर में डूबने लगी। वहीं लोगों ने शोर मचाया तो मौके पर मौजूद जलवीर मोनू नहर में कूदा और उसने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई तो महिला के पास मौजूद आधार कार्ड से उसकी पहचान किशनपुर निवासी के रूप में हुई। बताया गया है महिला का पति से कुछ विवाद चल रहा है जिसके कारण वह मानसिक रूप से तनाव में थी और आत्महत्या के इरादे से नहर में कूद गई। वहीं पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क कर उसे उनके सपुर्द कर दिया है।
April 18, 2025नैनीताल। हवस के पुजारी दो बच्चों के बाप ने दूसरे समुदाय की एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। यही नही आरोपी ने किशोरी का मोबाइल छीन लिया और सोशल मीडिया पर उसकी इंस्टाग्राम आईडी से छेड़छाड़ कर डीपी पर अपशब्द लिख दिए। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा में रहने वाली 15 वर्षीय पीड़िता की मां ने वनभूलपुरा थाने में तहरीर देकर बताया गया कि आरोपी गौलापार निवासी दो बच्चों का पिता रिंकू है। आरोप है कि रिंकू और उसकी बेटी की मुलाकात पिछले वर्ष अप्रैल में कालीचौड़ मंदिर के पास हुई थी। रिंकू से पीड़िता की दोस्ती पीड़िता की ही सहेली ने कराई थी। जिसके बाद दोनों के मिलने—जुलने का सिलसिला शुरू हो गया। बताया कि आरोपी ने बेटी को पहले गौलापार के एक होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद रोडवेज स्टेशन के पास होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि कुछ दिन पहले किशोरी घर से बाजार जा रही थी। आरोपी ने उसे रास्ते में घेर लिया और मोबाइल छीन लिया। इसके बाद उसने किशोरी के इंस्टाग्राम आईडी से उसकी फोटो अपलोड कर लिख दिया कि ये दो हजार रुपये में बिकती है। पीड़िता की मंा का आरोप यह भी है कि पूर्व में आरोपी कि शिकायत कोतवाली पुलिस से की थी और तब पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करा दिया था। बहरहाल पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराया। जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गयी है।
April 18, 2025नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘गुड फ्राइडे’ के अवसर पर कहा कि यह दिन हमें दया, करुणा और सदैव उदार हृदय रखने की प्रेरणा देता है। ‘गुड फ्राइडे’ ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाये जाने पर उनके बलिदान की याद में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट में यीशु मसीह के बलिदान को याद करते हुए लिखा, ‘गुड फ्राइडे के दिन हम ईसा मसीह के बलिदान को याद करते हैं। यह दिन हमें दयालुता, करुणा और हमेशा उदार हृदय रखने की प्रेरणा देता है। शांति और एकजुटता की भावना हमेशा बनी रहे।’कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुड फ्राइडे की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर लिखा, ‘दया, क्षमा, त्याग और सहानुभूति का सार हमारे कार्यों को प्रेरित करता रहे। आइए हम अपने साझा अस्तित्व में मानवता, दया और शांति के मूल्यों को अपनाएं।’ कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘यह गुड फ्राइडे हर दिल को करुणा, दया और प्रेम से भर दे तथा सभी के लिए शांति लेकर आए।’बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर लिखा, ‘गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन। प्रभु यीशु मसीह ने अपने जीवन और बलिदान के माध्यम से संपूर्ण मानवता को प्रेम, दया और करुणा के भाव का संदेश दिया था। उनके बताए हुए मार्ग के अनुसरण से समस्त मानव समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त हो सकता है।’
April 17, 2025देहरादून। डोईवाला क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली चलाने की मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के अनुसार बीती शाम करीब 7 बजे मियांवाला स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय के बाहर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा फायरिंग की गयी। बताया जा रहा है कि पीड़ित, देवेन्द्र कुमार निवासी मियंा वाला का यहंा प्रापर्टी डीलिंग का आफिस है। उन्होने डोईवाला कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह बीती शाम अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आए। उनमें से एक युवक मोटरसाइकिल से उतरकर उनके कार्यालय के दरवाजे पर आया और अंदर बंदूक से गोली चला दी। शिकायतकर्ता ने बताया की उसके ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं जिनमें यह घटना रिकॉर्ड हो गयी है। गोली चलने की घटना के तुरंत बाद देवेन्द्र कुमार ने थाना डोईवाला पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना दी। पीड़ित ने अपनी और अपने परिवार की जान—माल की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और आशंका व्यक्त की है कि उन पर दोबारा जानलेवा हमला हो सकता है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
April 17, 2025सभी विभागों के द्वारा लिया जाएगा भाग रिस्पांस टाइम में सुधार सबसे ज्यादा जरूरी देहरादून। बेमौसम बारिश भले ही चार धाम यात्रा की तैयारियों में अड़गेंं डाल रही हो लेकिन तमाम विषम परिस्थितियों के बीच भी यात्रा की तैयारियां जारी है तथा उन्हें 25 अप्रैल से पूर्व पूर्ण करने की कोशिशें की जा रही है। 30 अप्रैल से यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। आज इसी सिलसिले में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यात्रा के दौरान किसी भी तरह की आपदा से निपटने पर विचार मंथन किया गया। इस बैठक में 24 अप्रैल को आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों की मॉक ड्रिल कराये जाने का फैसला लिया गया।आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार ने एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ के अधिकारियों तथा तमाम सुरक्षा प्रबंधन से जुड़े विभागों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान हमें अनेक तरह की आपदाओं का सामना करना पड़ता है। कहीं भूस्खलन की घटनाएं होती है और पहाड़ से आए पत्थर तथा मलबे में वाहन और यात्री दब जाते हैं तो कहीं कोई वाहन गहरी खाई और नदी में गिर जाता है तो कहीं लोग रास्ता बंद होने से फंस जाते हैं तो कभी—कभी 2016 जैसी आपदाओं का सामना करना पड़ता है। चार धाम यात्रा मार्गों पर बारिश और बर्फबारी के कारण भी तमाम तरह की समस्याएं सामने खड़ी हो जाती है तो कहीं आग लगने जैसी घटनाएं हो जाती हैं। मानसून काल में यात्रा के समय ज्यादा दिक्कतें आती है क्योंकि इस दौरान नदियों व नालो का जलस्तर बढ़ जाता है सड़को ंको भारी नुकसान होता है भू धसांव व भूस्खलन की घटनाएं बढ़ जाती हैं।उन्होंने कहा कि हर आपदा काल में स्थिति परिस्थितियां अलग—अलग तरह की होती है। इसलिए उनसे निपटने के लिए रणनीति व तैयारी भी अलग हैं हेली दुर्घटनाओं से लेकर तमाम तरह की दुर्घटनाओं व हादसों से निपटने के लिए चार धाम यात्रा मार्गों पर आगामी 24 अप्रैल को विभिन्न यूनिटों व विभागों द्वारा माक ड्रिल के जरिए आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखा जाएगा और अगर कहीं कोई कमी रहती है तो उसे सुधारा जाएगा। उन्होंने कहा कि बचाव राहत कार्य में एक्शन टाइमिंग और रिस्पांस टाइम का सबसे अधिक महत्व रहता है।
April 17, 2025शिकायत करने पर दरोगा ने सीनियर अधिकारी से की अभद्रता, वीडियो वायरल देहरादून। तार—बाढ़ तोड़ने का विरोध करने पर मौके पर मौजूद दरोगा ने शासन के अपर सचिव के साथ अभद्रता की। जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद देर सांय मुकदमा दर्ज कर लिया गया।जहंा सरकार मदरसो व मजारो को तोड़कर सरकारी जमीनों को खाली करा रही है। वहीं दूसरी ओर सरकारी जमीनों पर कब्जे हो रहे है और पुलिस भी उनकी मदद कर रही है। ऐसा ही एक मामला पंडिण्त दीनदयाल उपाध्याय सेंटर फॉर ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन फाईनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन, के गार्ड रायदास वर्मा ने प्रेमनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि पं. दीनदयाल उपाध्याय सेंटर फॉर ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन फाईनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन, में सोमवार को दो गाड़ियों में भरकर अज्ञात लोग संस्थान में आये, उक्त अज्ञात व्यक्तियों ने पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय सेंटर फॉर ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन फाईनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन, संस्थान के मेन गेट के बाहर पार्किंग की तार—बाड़ द्वारा बनायी गयी हदबंदी को जबरन काट डाला, उस समय मैन गेट सिक्योरिटी गार्ड ड्यूटी पर यशपाल सिंह और संजीव बंसल तैनात थे। इसके बाद 24 मार्च, 2025 को इस तारबाड़ हदबंदी को दोबारा से विभाग द्वारा मरम्मत करवा दिया गया था। 13 अप्रैल, 2025 रविवार को लगभग प्रातः यही अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा तारबाड़ हदबंदी को पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय सेंटर फॉर ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च इन फाईनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन, सिक्योरिटी गार्ड, संस्थान वार्डन और एडमिनिस्ट्रेशन स्टाफ के सामने फिर से काट दिया गया। साथ ही ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड सुमित कुमार, मोहन प्रसाद और हेड़ गार्ड रायदास वर्मा को विडियो बनाने पर प्रवीण भारद्वाज और एक अन्य व्यक्ति के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गयी और अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।इससे पूर्व मौके पर पहुंचे शासन के एक अपर सचिव(जोकि पूर्व सीएम के ओएसडी भी रहे हैं) से वहां मौजूद दरोगा के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तथा जब उसको दीवार तोडने वालोें के खिलाफ कार्यवाही के लिए कहा गया तो उल्टे वह अपर सचिव से उलझ गया। यही नहीं जब एक व्यक्ति थाने गया तो वहां पर मौजूद मुंशी ने भी यह कहकर उसको चलता किया कि वह दीवार तोडने का मुकदमा दर्ज नहीं करते और दीवार तोडना कोई अपराध नहीं होता है इसलिए मुकदमा दर्ज नहीं होगा। लेकिन उसके बाद देर सांय मुकदमा दर्ज कर लिया गया।