सैक्स रैकेट का खुलासा, तीन महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

0
506


देहरादून। सेलाकुई क्षेत्र में चल रहे सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन महिलाओं सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हजारों की नगदी, दो मोबाइल फोन व कुछ अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बीती देर रात थाना सेलाकुई पुलिस को सूचना मिली कि थाना सेलाकुई क्षेत्रांतर्गत चौहान वाली गली बांयाखाला में अवैध देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है तथा इस काम की सरगना पायल मित्तल व इस्तियाक उर्फ राज है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को मामले से अवगत कराया गया तत्पश्चात थाना सेलाकुई एवंम एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग युनिट देहरादून की संयुक्त टीम के साथ बांयाखाला चौहान वाली गली मे स्थित पायल मित्तल के मकान पर दबिश दी गई। जहां पर दो अलग—अलग कमरो में तीन महिलाएं व दो पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पूछताछ करने पर सैक्स रैकेट की सरगना पायल मित्तल द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह मकान कुछ समय पहले लिया गया था। बताया कि उसके पति का लगभग 2 वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है और वह सेलाकुई में कॉस्मेटिक की दुकान चलाती है। अधिक पैसा कमाने के लालच में उसने अपने मकान में अवैध देह व्यापार का धंधा चलाना शुरू कर दिया था। बताया कि उसकी कुछ महिलाओं व पुरुषो से भी संपर्क है जो इस अवैध व्यापार के धंधेे में संलिप्त है तथा वह फोन पर संपर्क कर उन्हे सेलाकुई स्थित अपने घर में बुलाती है और उसका सहयोगी इस्तियाक उर्फ राज भी ग्राहकों से संपर्क कर उनको घर तक लाने मे साथ देता है।
गैंग सरगना पायल व उसके सहयोगी इस्तियाक का कहना है कि वह देह व्यापार का काम करने वाली महिलाओं व लड़कियों को ग्राहकों से मिलने वाले पैसे का 50 प्रतिशत देते है। तथा इसी कार्य से अपना जीवन यापन करते है। बताया कि 19 अगस्त को हमने दिल्ली से एक लड़की प्रियंका सिंह व तरन्नुम को सहारनपुर से बुलाया था। जिन्हे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन, 4000 की नगदी व अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये लोगों में पायल मित्तल पत्नी नवीन मित्तल, प्रियंका सिंह पुत्री सोहन सिंह निवासी दिल्ली, तरन्नुम पुत्री नसीम निवासी सहारनपुर, इस्तियाक उर्फ राज पुत्र. निसार अहमद निवासी सहसपुर व अक्षय वर्मा पुत्र. देवेश वर्मा निवासी बागपत बताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे सम्बन्धित धाराओं के तहत न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here