नौ लाख की ठगी में स्वामी गिरफ्तार, सीएम से लेकर डीजीपी तक के नामों की देते थे धमकी

0
1428
ठगी में स्वामी गिरफ्तार

कुछ दिन पूर्व ही सीएम ने किया था स्वामी के पुस्तक का विमोचन
ऋषिकेश। दिनांक १० जुलाई २०२१ को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता’हितेंद्र सिंह पंवार गढ़वाल ज्वेलर्स) निवासी ४५ देहरादून रोड ऋषिकेश’ के द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि ’मेरी पत्नी की कुछ मानसिक समस्या है, जिसका फायदा उठाकर महिंद्र रोड उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेश के द्वारा आध्यात्मिक इलाज से उपचार के बहाने कई बार अपने निवास नेचर विला विल नंबर २१ में बुलाकर खाने की दवाइयां भी दी, व सम्मोहित कर अलग-अलग तिथियों में दिसंबर २०१९ से अब तक एक रुद्राक्ष की माला, सोने का ब्रेसलेट, रुद्राक्ष का ब्रेसलेट, सोने की माला, सोने की ०४ अंगूठी, तुलसी की माला तथा कुछ रुपए नगद भी लिए गए हैं। २( दो) जुलाई २०२१ को दुकान का सामान मिलाने पर मुझे उक्त जानकारी हुई है।’ शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर ’कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा अपराध संख्या ३२३/ २१ धारा ३८६/ ५०४/ ५०६/ ४२० आईपीसी बनाम योगी प्रियव्रत अनिमेश शर्मा पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।’
मामले की गंभीरता को देखते हुए ’श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा मुकदमे के सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी शत-प्रतिशत माल की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया।’ जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा एसओजी देहात व कोतवाली ऋषिकेश की संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। जिस पर आज गठित पुलिस टीम द्वारा ’नाम दर्ज अभियुक्त के निवास स्थान नेचर विला, बिला नंबर २१ पर दबिश दी गई। जहां से अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर से सोने चांदी का सामान भी बरामद किया गया है।’
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा पूर्व में हरियाणा में तीन मुकदमा पंजीकृत होना बताया गया है। संबंधित जिले व अन्य राज्यों से भी अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here