हमारे संवाददाता हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में देह व्यापार के लिए लाई गयी तीन युवतियों को बरामद करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को सूचना मिली कि जर्स कन्ट्री फ्लैट नम्बर 515 में कुछ लडकियों को देह व्यापार के लिए लाया गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान जर्स कन्ट्री पर छापेमारी की गयी तो वहंा हड़कंप मच गया। पता चला कि वहंा तीन स्थानीय युवक किराये के फ्लैट पर 2 दलालों के माध्यम से 3 बंगाली युवतियों से देह व्यापार के लिये कीमत तय कर रहे है। पुलिस को मौके से हजारों की नगदी व अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उन तीन युुवतियों को छुड़ा लिया गया है। गिरफ्तार होने वाले लोगों में शुभाकर दत्त पुत्र कन्हाई दत्त निवासी जनकपुरी दिल्ली, अरूण कुमार पुत्र राजकुमार निवासी वेस्ट बंगाल, अनुज कुमार पुत्र सुभाष निवासी लक्सर हरिद्वार, योगेश पुत्र धर्म सिंह निवासी नसीरपुर कलां बादशाहपुर थाना पथरी व अभिषेक पुत्र विष्णु निवासी साहपुर टांडा मजादा थाना लस्कर हरिद्वार बताया जा रहा है।