October 9, 2024देहरादून। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूडी ने एसडीआरएफ (राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि) के तहत होने वाले विभिन्न सुरक्षात्मक एवं पुर्ननिर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता के साथ समयबद्धता को प्राथमिकता देने की सख्त हिदायत दी है।मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को एसडीआरएफ (राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि) के तहत होने वाले विभिन्न सुरक्षात्मक एवं पुर्ननिर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता के साथ समयबद्धता को प्राथमिकता देने की सख्त हिदायत दी है। सीएस श्रीमती रतूड़ी ने बाढ़ सुरक्षात्मक कार्याे के साथ ही नदियों के नियमित चौनलाइजेशन करने के निर्देश दिए हैं। जोखिमपूर्ण क्षेत्रों में आबादी की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता पर रखने के निर्देश देते हुए मुख्य सचिव ने तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा कटाव स्थलों पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा है। उन्होंने अधिकारियों द्वारा जमीनी स्तर पर नियमित निरीक्षण हेतु भी निर्देश दिए। मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत क्षतिग्रस्त केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग के सुरक्षात्मक कार्यों, रूद्रप्रयाग में ऊखीमठ के बेडुला तिमली तोक व सरूणा गांवों की मधुगंगा नदी से कटाव सुरक्षा योजना, ऊखीमठ के पैज गांव की आवासीय बस्ती के समीप वैज—करोखी मोटर मार्ग पर भू—धंसाव एवं भू—स्खलन की रोकथाम हेतु सुरक्षा योजना, रा. ई. कालेज वैडा के समीप हो रहे भूस्खलन एवं आकाश कामिनी नदी से कटाव सुरक्षा योजना, सीतापुर बाजार की पातीगाड एवं मन्दाकिनी नदी के दांये तट से कटाव सुरक्षा योजना, सोनप्रयाग में सोन नदी के बाएं तट पर बिजली घर पर बाढ़ सुरक्षा कार्यों, सोनप्रयाग में सोन व मन्दाकिनी नदी के संगम में डाउन स्ट्रीम में निर्मित योजनाओं के सुरक्षात्मक कार्यों, ऊखीमठ की मंगोली आवासीय बस्ती की कुपडा गदेरे से कटाव सुरक्षा योजना, उत्तरकाशी के बड़कोट के बनास गांव में आबादी के बचाव हेतु सुरक्षात्मक कार्यों, उधमसिंहनगर के सितारगंज में निर्मल नगर को बैगुल नदी की बाढ़ से बचाने हेतु बाढ़ सुरक्षा योजना जैसे विभिन्न प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया। सचिवालय में राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के प्रस्तावों पर अनुमोदन हेतु मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में गठित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में सचिव श्ौलेश बगौली, डा. आर राजेश कुमार, विनोद कुमार सुमन सहित लोक निर्माण विभाग व सिचाई विभाग के अधिकारी तथा जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग एवं उधमसिंहनगर मौजूद रहे।
October 9, 2024नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाईट मरम्मत हेतु वार्डवार 35 टीमें मय वाहन रवाना देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के मरम्मत हेतु 35 टीमों को मय वाहन के साथ रवाना करते हुए कहा कि जनमानस की समस्या का समाधान करने उनकी प्राथमिकता है।आज जिलाधिकारी/ प्रशासक सविन बंसल ने नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के मरम्मत हेतु 35 टीमों को मय वाहन के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को 20 फॉगिंग एवं स्प्रे मशीनें उपलब्ध कराई। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में काफी समय से स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी थीं जिनकी शिकायते स्थानीय जनता द्वारा प्राप्त हो रहीं थी।इसी के दृष्टिगत निगम क्षेत्र में खराब लाइट की मरम्मत के लिए वाहनों को रवाना किया गया है। जिलाधिकारी ने 25 सितम्बर को नगर निगम में आयोजित बैठक में लिया था लाईट मरम्मत कार्य नगर निगम से कराने का निर्णय, जिस पर त्वरित एक्शन लेते हुए धरातल पर उतारी टीमें। जिलाधिकारी ने कार्यों के सत्यापन के मैकेनिज्म को मजबूत करने हेतु रिपोर्टिंग अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए जो टीम की उपस्थिति के साथ ही टीम के कार्यों तथा उपकरण की मांग का सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। नगर निगम के कन्ट्रोलरूम प्रभारी लाईटिंग से सम्बन्धित शिकायतों को निर्धारित प्रारूप पर डेटासीट तैयार करते हुए सम्बन्धित रिपोर्टिंग अधिकारी/लाईट इन्सपैक्टर को प्रेषित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में नगर निगम क्षेत्र में ईईएसएल कंपनी को शहर की स्ट्रीट लाइटों के मरम्मत व रखरखाव का जिम्मा दिया गया था किंतु कंपनी द्वारा सही प्रकार से अपने कार्य को संपादित नही किया जा रहा था। ऐसे में ईईएसएल कंपनी लाईट मरम्मत का कार्य वापस लेकर नगर निगम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई।जिसके क्रम में आज ऐसे 35 टीमो को मय वाहनों सहित रवाना किया गया।यह समस्त टीम सौंपे गए अपने अपने वार्डाे में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सही करेंगी साथ ही प्रतिदिन शाम को अपनी रिपोर्ट से निगम को अवगत कराएगी। इसके साथ ही डेंगू और मलेरिया की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई गई 20 फॉगिंग एवं स्प्रे मशीनें क्षेत्र में फॉगिंग करेंगी। कहा कि निगम क्षेत्र में निवासरत स्थानीय जनता को किसी भी प्रकार से परेशानी का सामना ना करना पड़े इस और वह लगातार कार्य कर रहे हैं।उनका प्रयास है कि शहर में व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाए।इसके मद्देनजर वह लगातार प्रयासरत हैं। इस अवसर पर नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ,मुख्य चिकित्साधिकारी संजय जैन सहित निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
October 9, 2024देहरादून। साइबर अपराधों की चुनौतियों से निपटने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस ने पांच राज्यों से सूचना और सुझाव मांगे।आज यहां साइबर अपराधों की चुनौतियों से निपटने के लिए अपने साइबर अपराध तंत्र को सशत्तQ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। अभिनव कुमार, पुलिस महानिदेशक ने पाँच राज्यों (महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश) के पुलिस महानिदेशकों को पत्र लिखकर साइबर अपराधों के प्रभावी नियंत्रण हेतु उनके राज्य में उठाए जा रहे कदमों की विस्तृत जानकारी माँगी है। यह कदम उत्तराखण्ड में साइबर अपराधों की रोकथाम और प्रबंधन में सुधार लाने के प्रयासों का हिस्सा है। पुलिस स्टेशन, जिला और राज्य स्तर पर साइबर अपराधों के नियंत्रण हेतु बनाए गए तंत्र की जानकारी, जिसमें साइबर अपराध इकाइयों की स्थापना, प्रशिक्षित कर्मियों की नियुत्तिQ और उपलब्ध तकनीकी संसाधनों का विवरण शामिल है। पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि यह पहल उत्तराखण्ड राज्य में साइबर अपराधों की रोकथाम और उन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की दिशा में उठाई गई है। अन्य राज्यों से प्राप्त जानकारी के आधार पर उत्तराखण्ड पुलिस साइबर अपराध से निपटने की अपनी कार्यप्रणाली में आवश्यक सुधार और बदलाव करेगी। साथ ही यह आपसी सहयोग राज्यों के बीच साइबर अपराधों की चुनौती से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और इस क्षेत्र में उभरते नए खतरों को अधिक प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जा सकेगा।
October 9, 2024राष्ट्रीय ओलंपिक संघ अध्यक्ष पीटी उषा से मिले सीएम धामी राष्ट्रीय खेलों के साथ ही विंटर गेम्स भी होंगे मुख्यमंत्री बोले मेजबानी के लिए तैयार नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा से मुलाकात की। जिसके बाद उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से किया जाएगा जो 14 फरवरी 2025 तक चलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के साथ ही विंटर गेम्स भी कराए जाएंगे।38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर उत्तराखंड को दिए जाने पर मुख्यमंत्री ने पीटी उषा का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हमने इसकी तैयारियंा शुरू कर दी है तथा हमारे पास राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए पर्याप्त संसाधन है। हम अन्य राज्यों के अनुभवों के आधार पर ही हर संभव बेहतर व्यवस्था करने की कोशिश करेंगे जिससे खिलाड़ियों को किसी भी तरह की असुविधाओं का सामना न करना पड़े। सीएम धामी ने इसके साथ ही कहा कि इस दौरान राज्य में विंटर गेम्स भी आयोजित कराए जाएंगे।जानकारी के अनुसार आगामी 25 अक्टूबर को राष्ट्रीय ओलंपिक संघ की महासभा की बैठक में इन राष्ट्रीय खेलों के लिए विस्तृत कार्यक्रम तैयार कर लिया जाएगा, इसके बारे में बाद में जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में किया जाना हमारे लिए गौरव की बात है। इससे राज्य के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन का मौका मिलेगा। इस अवसर पर उनके साथ विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा और आयुक्त अजय मिश्रा भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अभी दिल्ली में ही है तथा आज उनकी मुलाकात पार्टी के कुछ अन्य प्रमुख नेताओं से भी होगी। जिसमें कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की संभावना है।
October 9, 2024भले ही हरियाणा के चुनावी नतीजों को लेकर कांग्रेस भाजपा और केंद्रीय निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़े कर रही हो लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस की हार की वजह खुद कांग्रेस ही है। इस हार के कारणों की सबसे बड़ी वजह कांग्रेस का अति उत्साह तो रहा ही है इसके साथ ही उसके द्वारा अपने गठबंधन सहयोगियों की उपेक्षा भी एक अहम कारण रहा है जहां आप के साथ गठबंधन में रहते हुए सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस का अड़ियल रवैया देखा गया जिसके बाद आप ने लगभग सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए भले ही आप का एक भी प्रत्याशी चुनाव न जीत सका हो लेकिन उसके प्रत्याशी कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने में सफल जरूर रहे हैं। उधर सपा को भी कांग्रेस ने इस चुनाव से अलग रखा। अगर सपा को 2—4 सीटें देकर साथ रखा गया होता तो उसे ओबीसी वोटो को अपनी ओर खींचने का अवसर जरूर मिला होता। अगर कांग्रेस हरियाणा में गठबंधन में चुनाव लड़ी होती तो परिणाम उसके पक्ष में रह सकते थे क्योंकि फिर इस चुनाव में अखिलेश जैसे बड़े ओबीसी नेता तो प्रचार करते दिखते ही साथ ही आप के आतिशी और मनीष तथा संजय सिंह जैसे नेता भी उसके साथ प्रचार करते। जिसका बड़ा प्रभाव पड़ता। लेकिन कांग्रेस अति आत्मविश्वास का शिकार होकर रह गई। कांग्रेस को यह लग रहा था कि वह अपने अकेले दम पर ही बाजी मार कर ले जाएगी क्योंकि हरियाणा के किसान जवान और महिलाओं में भारी नाराजगी है। कांग्रेस ने इस चुनाव को जनता के भरोसे छोड़ दिया उसे ऐसा लग रहा था कि कांग्रेस को कार्यकर्ताओं और जमीन पर काम करने वाले संगठन की भी जरूरत नहीं है और सच भी यही है कि किसी भी राज्य में कांग्रेस के पास अपना कोई मजबूत सांगठनिक ढांचा नहीं है यही कारण है कि वह जहां भी अकेले चुनाव लड़ती है उसके हाथ असफलता ही रहती है। कांग्रेस ने यह मान लिया था कि तीसरी बार भाजपा किसी भी कीमत पर नहीं जीत सकती है उसका यह आकलन और सोच गलत थी। अब चुनावी नतीजों से यह साफ हो चुका है। हरियाणा के चुनावों में कांग्रेस की हार के परिणाम अभी से सामने आने लगे हैं शिवसेना के नेता संजय राउत का कहना है कि कांग्रेस को अगर अकेले ही चुनाव लड़ना है तो उसे साफ बता देना चाहिए वहीं अब दिल्ली के चुनावों के बारे में आम आदमी पार्टी ने यह घोषणा कर दी है कि वह दिल्ली का चुनाव अकेले ही लड़ेगी। और तो और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भी अब राहुल गांधी को नसीहतें दे रहे हैं। कांग्रेस की इस हार का कारण वह कांग्रेसी नेता भी हैं जो हरियाणा में कांग्रेस की जीत पक्का मानकर मतदान से पहले ही मुख्यमंत्री बनने को लेकर लड़ने झगड़ने लगे। कुमारी श्ौलजा ने चुनाव प्रचार से दूरी बनाई वहीं हुड्डा भी मुख्यमंत्री पद के लिए अलग—अलग प्रचार करते दिखे। अब हाय तौबा मचाने वाले इन कांग्रेस नेताओं को हरियाणा की यह हार वास्तव में एक बड़ा सबक है। यह अलग बात है कि वह इससे क्या सबक ले पाते हैं। लेकिन इस जीत को भाजपा के लिए एक संजीवनी से कम नहीं कहा जा सकता है वहीं कांग्रेस जो एक जीती हुई बाजी को हार चुकी है उसके लिए महाराष्ट्र व झारखंड की राह भी आसान नहीं रही है।
October 9, 202470 पेटी अवैध पटाखा व भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हरिद्वार। भरी आबादी के बीच अवैध रूप से चलाये जा रहे पटाखे कारखाने का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से 70 पेटी अवैध पटाखे व 93 किलो बारूद भी बरामद किया है।जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना कलियर पुलिस को सूचना मिली कि मुकरपुर में एक अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री संचालित की जा रही है जिसमें भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ रखा है एवं वहंा कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उक्त पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी की। छापे के दौरान भारी मात्रा में अवैध पटाखा बनाने के उपकरण भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बारूद एवं निर्मित पटाखों की पेटियां भी बरामद हुई। मौके पर मौजूद 2 व्यक्तियों से उक्त फैक्ट्री के संबंध में लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई भी दस्तावेज पेश करने में असमर्थ रहे। जिससे यह ज्ञात हुआ कि यह लोग बिना लाइसेंस के अवैध रूप से आबादी के बीच पटाखा निर्मित कर रहे हैं। इस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया एवं पटाखा फैक्ट्री, रॉ मैटेरियल को सील कर थाना कलियर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम नोमान पुत्र सुलेमान निवासी मुखियालीपुर थाना लक्सर व सुहैल पुत्र मसव्वर निवासी वार्ड नंबर 4 कलियर बताया।