देहरादून। कांग्रेस नेता रंजीत रावत का कहना है कि कांग्रेस की चुनावी टीमों की घोषणा से कांग्रेस को नई ऊर्जा मिली है। कांग्रेस की नई टीम के गठित होने से भाजपा में बेचैनी का माहौल है।
नई टीम में पार्टी हाईकमान द्वारा रंजीत रावत को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी की नई टीम में मिली नई जिम्मेवारी के बाद उनके समर्थकों ने रंजीत रावत को बधाईयंा दी। रंजीत रावत का कहना है कि नई टीम के गठन से सभी कांग्रेसी नेता उत्साहित है। पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियंा शुरू कर दी है। कांग्रेस अपनी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी तथा कांग्रेस बंड़े अंतर से जीतेगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि सभी कांग्रेसी एकमत है। हरीश रावत और रंजीत रावत अलग नहीं है एक ही है। उन्होने कहा कि हाईकमान ने जिसे जो भी जिम्मेदारी सौंपी है वह उसका निर्वहन करेगा। उधर हरीश रावत ने कहा कि कांगे्रेस में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है। उन्होने कहा कि गणेश गोदियाल युवा नेता है, ऊर्जावान है और वह बेहतर काम करेंगे। उन्होने कहा कि वह 27 जुलाई को अपना कार्यभार संभालेगें तथा इस अवसर पर सभी कांगे्रसी नेता उनके साथ होगें।