काबुल। काबुल हवाई अड्डे का एक वीडियो जो कि सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है किसी को भी विचलित कर सकता है जिसमें कुछ अफगानी महिलाएं अमेरिकी सैनिकों से रोते हुए कह रही हैं कि मानवता के नाते हमें बचा लो तालिबानी हमारे पीछे पड़े हैं वह हमें मार डालेंगे।काबुल पर कब्जे के बाद यहां दहशत गर्दी का आलम यह है कि हवाईअड्डे के अंदर अमेरिकी सैनिक तैनात हैं जो किसी भी अफगानी नागरिक को अंदर नहीं आने दे रहे हैं वहीं बाहर बंदूकधारी तालिबानियों की फौज तैनात है जो सिर्फ विदेशी नागरिकों को ही सेना के विमानों तक जाने की अनुमति दे रही है। उनका हुकुम न मानने वालों को उनकी गोलियों का शिकार होना पड़ रहा है। हवाई अड्डे को आम नागरिकों के लिए बंद कर दिया गया है तथा किसी भी अफगानी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।जो महिलाएं किसी तरह हवाई अड्डे के मुख्य द्वार तक पहुंच गई तो उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया गया। महिलाएं रोती रही और चीखती चिल्लाती रही कि तालिबानी उन्हें मार डालेंगे प्लीज मानवता के नाते उन्हें अंदर आने दो मगर दरवाजा नहीं खुला। जिंदगी के लिए मौत की यह जंग और तालिबान का खौफ तथा आतंक का यह मंजर दिल दहलाने वाला है। सोशल मीडिया पर वायरलयह वीडियो तालिबानियों के खौफ की मिसाल है।