अज्ञात बदमाशो ने पूर्व बीएसएनएल अधिकारी के यहां चलायी गोली

0
260

देहरादून। अज्ञात बदमाशों ने सेवानिवृत्त बीएसएनएल अधिकारी के यहां गोली चलायी। लेकिन किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलचंद एन्क्लेव निवासी संजय विश्नोई ने पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 16 अक्टूबर 2023 को वह अपने घर में अपने बेडरूम में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ बैठा था, कि अचानक रात्रि पौने नौ बजे के लगभग कुछ खटके की तेज आवाज आई। उसने अपने पुत्र व पुत्री को बाहर देखकर आने को बोला उसके पुत्र व पुत्री बाहर कमरे व बरामदे में देखकर आये। उन्होंने बताया कि बाहर कुछ नहीं है। उसके पश्चात उसके पुत्र व पुत्री अपने बेडरूम में गये जो कि उनके बेडरूम के साथ ही लगा हुआ है। वहां पर उन्होंने देखा की खिड़की का कांच टूटा हुआ है एवं उसके पुत्र के पांव के नीचे कोई चीज लगी। उसने उठा कर देखा तो वह तांबे का टुकड़ा था। उसके पुत्र ने आवाज देकर उन्हें बुलाया तो उसने देखा कि वह बुलेट थी व सामने खिड़की के शीशे में छेद था। उसकी खिडकी में तफन ग्लास लगा हुआ था। वहां कांच बिखरा हुआ था। गोली चलने की सूचना मिलते ही सीओ सदन पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने जरूरी दिशा निर्देश दिये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here