देहरादून। जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी देहरादून पीसी जोशी ने बताया कि एफडीए देहरादून का कार्यालय मदर स्क्वायर बिल्डिंग नालापानी चौक नैनीताल बैंक के ऊपर स्थित दितीय फ्लोर में शिफट हो गया है पहले यह कार्यालय सीएमओ कार्यालय परिसर से संचालित हो रहा थाआज दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर नवीन एफडीए भवन में देहरादून जनपद की खाद्य सुरक्षा टीम एफडीए फूड सेफ्टी विजिलेंस टीम एवं सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर जनपद देहरादून एवं उपायुक्त गढ़वाल मंडल श्री राजेंद्र सिंह रावत एवं विभागीय कार्मिकों द्वारा कार्यालय में दुर्गा अष्टमी पूजन एवं वास्तु पूजन नवग्रह पूजा की गई और इसी भवन के प्रथम फ्लोर में सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर देहरादून एवं उपायुक्त (खाद्य संरक्षा) गढ़वाल मंडल का कार्यालय भी संचालित होगा जनपद देहरादून के सभी खाद्य व्यापारियों के फूड लाइसेंस इसी कार्यालय से बनेंगे एवं ड्रग लाइसेंस में वरिष्ठ ड्रग इंस्पेक्टर की स्तर की कार्रवाई भी इसी कार्यालय से की जाएगी सैंपलिंग हेतु कार्यालय में सैंपल मैनेजमेंट सिस्टम स्थापित किया गया है जिसमें सैंपल को नियंत्रित तापमान में रखने हेतु कोल्ड चैन स्थापित की गई है आज पूजन कार्यक्रम में उपायुक्त गढ़वाल मंडल श्री राजेंद्र सिंह रावत एवं जिला खाद्य संरक्षा अधिकारी श्री पीसी जोशी वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संजय तिवारी रमेश सिंह श्रीमती मंजू रावत एवं वरिष्ठ ड्रग निरीक्षक श्री नीरज एवं एफडीए फूड सेफ्टी विजिलेंस टीम के उप निरीक्षक श्री जगदीश चंद्र रतूड़ी एवं श्री संजय सिंह नेगी एवं श्री योगेंद्र एवं एफडीए के डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री त्रिलोक सिंह बिष्ट एवं महेंद्र रविंदर जसविंदरआदि समस्त कर्मचारी गण उपस्थित रहे।