रेसलर विनेश फोगाट ने रेलवे से दिया इस्तीफा

0
111


नई दिल्ली । कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच रेसलर विनेश फोगाट ने रेलवे से इस्तीफा दे दिया है। विनेश फोगाट के आज ही कांग्रेस में शामिल होने की उम्मीद है। विनेश फोगाट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। विनेश ने ट्वीट कर लिखा, ‘भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से अलग करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।’ विनेश फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं। हालांकि उन्हें 50 किलोग्राम वर्ग के वजन में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था। बाद में उन्होंने खेल से संन्यास की घोषणा की। बता दें कि हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here