महिला से एंबुलेंस में छेड़छाड़, हेल्पर गिरफ्तार ड्राइवर फरार

0
156

लखनऊ। निजी एंबुलेंस में बीमार पति को ले जा रही महिला से छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने परिचालक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी एम्बूलेंस का चालक फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।
जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर जिले की रहने वाली महिला के पति का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। आर्थिक तंगी के कारण महिला ने 29 अगस्त की शाम को अपने पति की छुटृी करवाकर निजी एंबुलेंस से घर ले जाने का फैसला किया, लेकिन लौटते समय चालक और सहायक ने कथित तौर पर महिला के साथ छेड़छाड़ की।
महिला द्वारा पुलिस को दी गयी शिकायत के अनुसार, जब उसने उनके प्रयासों का विरोध किया, तो चालक ने गंतव्य से लगभग 150 किलोमीटर दूर बस्ती जिले में एंबुलेंस को रोक दिया और उसे उसके भाई और उसके पति को वाहन से बाहर निकाल दिया। महिला ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया, जिसने उसके पति को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए दूसरी एंबुलेंस की व्यवस्था की, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। महिला लखनऊ लौटी और बुधवार को आरोपियों के खिलाफ गाजीपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने एम्बूलेंस के परिचालक ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चालक की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here