महिला गंगा में बही, लापता

0
255

  • पूर्व जवान ने नदी में कूदकर की आत्महत्या

देहरादून/बागेश्वर। लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्रातंर्गत मस्तराम घाट पर नहाने के दौरान गुजरात निवासी एक महिला गंगा में बह गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में महिला की तलाश शुरू कर दी। जिसका फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं दूसरी ओर बागेश्वर में एक पूर्व सीआरपीएफ जवान ने नदी में कूद कर आत्महत्या कर ली है। जिसका शव पुलिस ने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह गुजरात के पर्यटकों का एक दल लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्रांतर्गत मस्तराम घाट पर नहाने के लिए पहुंचा। इस दौरान नीलू बेन नाम की एक महिला नहाने के दौरान अचानक गंगा में बह गई। नजारा देख अन्य साथियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मस्तराम घाट पर पहुंची। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरु किया। फिलहाल गंगा में नीलू बेन का कुछ पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि नीलू बेन अहमदाबाद की रहने वाली हैं। एसडीआरएफ की टीम मस्तराम घाट से बैराज जलाशय की ओर गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है। डीप डाइपिंग टीम भी कांटे डालकर महिला को सर्च करने की कोशिश में लगी है। महिला के साथियों ने बताया कि अचानक डिसबैलेंस होने की वजह से महिला गंगा में बही है।


वहीं दूसरी ओर बागेश्वर भिटालगांव निवासी रघुवीर सिंह बिष्ट द्वारा विकास भवन के समीप पुल से नदी में छलांग लगा दी गयी। छलांग लगाने की सूचना मिलते ही जल पुलिस, फायर की टीम व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी खोजबीन शुरू की गयी। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू टीम द्वारा अग्निकुण्ड से लगभग 200 मीटर आगे से रघुवीर सिंह बिष्ट (पूर्व सीआरपीएफ जवान 72 साल) की बॉडी रिकवर की गई। सीओ अंकित कंडारी द्वारा बताया गया की अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नही चला पाया है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, शव का पंचायतनामा भर पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here