चमोली। चाय की दुकान की आड़ में नशे का कारोबार करने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से पुलिस ने 800 ग्राम चरस बरामद की है।
जानकारी के अनुसार कल देर शाम कोतवाली जोशीमठ व एसओजी टीम को सूचना मिली कि बेलाकुची क्षेत्र टंगणी के पास चाय पानी के खोखा संचालक के पास भारी मात्रा में चरस मौजूद है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस व एसओजी टीम बताये गये स्थान बेलाकुची टंगणी स्लाइडिंग जोन के समीप पहुंची। जहंा चाय की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति उमेश कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम टंगणी कोतवाली जोशीमठ को 800 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 80 हजार रूपये बतायी जा रही है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दो साल पहले पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण मेरे बांये हाथ में चोट लग गयी थी, जिसका मेरे द्वारा ईलाज भी कराया गया परन्तु ठीक नहीं हुआ है। मैं और काम नहीं कर सकता हूं मैने टंगणी स्लाईडिंग जोन के पास चाय—पानी का खोखा खोल रखा है उसी की आड़ में मैं चरस का धन्धा करता हूँ। बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।