त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हरिद्वार में मतदान जारी

0
273

हरिद्वार। हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर मतदान जारी है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कई मतदान केंद्रों पर तो सुबह से ही लोग लाइन में लगना शुरू हो गए थे। जिसके बाद 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। लोग लाइन में लगकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स भी तैनात है। हरिद्वार डीएम विनय शंकर पांडे ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी किया। हरिद्वार जिले में 44 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव होना है। 221 क्षेत्र पंचायत और 318 ग्राम पंचायत सीटों पर चुनाव हो रहा है। इस समय 134 सेक्टर, 18 जोन, 6 सुपर जोन और 1496 बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। मतदान शाम 5 बजे तक चलेगा। जबकि, 28 सितंबर को मतगणना होगी।हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी।इस बार तय समय से 18 महीने बाद जिला पंचायत चुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव में ग्राम प्रधान के लिए 318 पद पर 2070 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि, जिला पंचायत के लिए 44 पद पर 462 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 221 पद पर 1535 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 3722 पद पर 4684 उम्मीदवार मैदान में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here