अल्मोड़ा। नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी चार कुमांऊ मण्डल के चार जिलों में वाछिंत था जिस पर ढाई हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि कुमांऊ मण्डल के चार जिलों में नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 2 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी रितेश पाण्डे जो लगभग पांच माह से फरार था तथा जिस पर ढाई हजार का ईनाम घोषित किया गया था। उसे अल्मोड़ा जनपद पुलिस द्वारा देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि अल्मोड़ा जनपद की थाना दन्या पुलिस द्वारा उसकी खोजबीन करते हुए व सर्विलांस टीम की मदद लेते हुए अथक प्रयासों से बीते रोज वांटेड रितेश पाण्डेय को शास्त्री नगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि आरोपी कुमांऊ मंण्डल के चार जनपदों ऊधमसिहनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा व बागेश्वर से कुल 14 मुकदमों में वांछित चल रहा था, आरोपी द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से लगभग 2 करोड़ की धोखाधड़ी की गई थी तथा जिस पर पुलिस द्वारा ढाई हजार का ईनाम घोषित किया गया था।