देहरादून। चकराता से सेब लादकर ला रहे एक वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से जहंा चालक की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं वाहन में सवार दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहंा से उन्हे हायर सेन्टर रैफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार चकराता से सेब लादकर जा रहा एक पिकअप वाहन कोरवा बैंड के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पिकअप में चालक सहित तीन लोग सवार थे। इस हादसे में कालसी निवासी चालक दिनेश (27) पुत्र जगरू दास निवासी कालसी ग्राम सकनी की मौत हो गई जबकि सुनील (32) पुत्र सेवाराम व राकेश कुमार निवासी कालसी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सहिया अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया व मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। चकराता थानाध्यक्ष कुलवन्त सिंह ने बताया देर रात एक सेब से लदा वाहन जो कि चकराता से विकासनगर की ओर जा रहा था अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी लोगों को 108 वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल सुनील व राकेश को हायर सेंटर रेफर किया गया है।