उत्तरकाशी। आज सुबह द्रौपदी का डांडा दो पर्वत के पहले बेस केम्प में लाए गए 10 शवों में से 7 शव वायु सेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से मातली लाए गए। शेष तीन शवों को लाने की कार्यवाही गतिमान है।
मातली लाए गए शवों में शुभम सांगरी नैनीताल, दीपशिखा हजारिका आसाम, सिद्धार्थ खंडूरी देहरादून, टिल्लू ज्यारा शिलांग (मेघालय), राहुल पंवार उत्तरकाशी,नीतीश हरियाणा, रवि कुमार निर्मल यूपी की शिनाख्त हुई है।