नई दिल्ली । उत्तराखंड के भाजपा सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की। सांसदों की मुलाकात पीएम मोदी से संसद भवन में हुई। उत्तराखंड में सीएम के चेहरे को लेकर चल रही चर्चा के बीच बीजेपी सांसदों ने सीएम के नाम को लेकर फैसला आला कमान पर ही छोड़ दिया है।
देश के चार राज्यों में भाजपा की हुई बंपर जीत पर सांसदों ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई दी और इसे प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के किए गए कार्यों की जीत बताया।