देहरादून। ऊर्जा निगम के पूर्व लाइनमैन ने अधिकारियों पर उत्पीडन का आरोप लगाते हुए जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया जिसको महंत इंद्रेश हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊर्जा निगम के निरंजनपुर सब स्टेशन में उपनल के माध्यम से लाइनमैन नियुक्त किए गए बसंत कौशिक ने एक मुख्य अभियंता समेत आठ अधिकारियों पर उत्पीडन और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया था। जिसके बाद कुछ समय पूर्व उक्त कर्मी को नौकरी से निकाल दिया गया। नौकरी से निकाले जाने के बाद से वह परेशान चल रहा था। गत दिवस बसंत ने एक वीडियो बनाया और वाट्सएप के माध्यम से कई लोगो को भेज दिया। वीडियो में उसने एक अधिकारी उनकी पत्नी सहित पांच अन्य अधिकारियों का नाम भी वीडियो में लिया है। बसंत का कहना है कि उक्त सभी अधिकारियों ने उसे मानसिक रूप से परेशान किया। बंसत ने वीडियों में उत्तQ अधिकारियों के उत्पीडन से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही है। साथ ही सभी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है। सोशल मीडिया में आत्महत्या का वीडियो वायरल करने के बाद बसंत कौशिक को संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उसका नंबर लगातार स्विच आफ जा रहा था और वह घर पर भी नहीं मिला। पटेलनगर पुलिस ने बताया कि बसन्त को बेसुध अवस्था में महंत इंदिरेश अस्पताल में लाया गया है। जहां चिकित्सकों ने बताया कि बसंत ने जहर खाया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।